Press "Enter" to skip to content

स्व. माधव राव सिंधिया की जयंती उल्लासपूर्वक मनाई / Shivpuri News

प्रतिमा स्थल पर शमी का पौधा भी लगाया गया 

 

शिवपुरी। स्व. माधव राव सिंधिया की 76 वीं जयंती स्थानीय श्रीमंत माधव राव सिंधिया चौराहा (दो बत्ती चौराहे) पर कैलासवासी माधौ महाराज समारोह समिति द्वारा अत्यधिक उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाई गई। समिति के अध्यक्ष राम कृष्ण ‘मुन्ना’ मित्तल, संयोजक गोविंद गर्ग, महासचिव इंजी. अवधेश सक्सेना ने बताया कि उपस्थित विशिष्टजनों ने कैलासवासी श्रीमंत माधव राव सिंधिया जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और तिलक पूजन और मिष्ठान अर्पित कर कैलासवासी श्रीमंत माधव राव जी की अमरता के लिए प्रार्थना की। जयंती समारोह पर स्व. माधव राव सिंधिया जी द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कार्यों, क्षेत्र के प्रति हार्दिक लगाव और सर्वहारा वर्ग की भलाई के लिए हर पल समर्पित भाव से जुनून के साथ लगे रह कर विकास की अनगिनत सौगातें देने के वारे में अपने संस्मरणों के साथ अपने-अपने उद्बोधन में बताया।

मुख्य वक्ताओं में बैजनाथसिंह यादव, प्रह्लाद भारती, हरवीर सिंह रघुवंशी, केशवसिंह तोमर, एड. संगीता जोशी, इंजी. अवधेश सक्सेना, चंद्र पाल सिंह तोमर आदि ने अपने विचार प्रकट किए और स्व. माधव राव सिंधिया के अविस्मरणीय कार्यों और उनके विराट व्यक्तित्व को सदैव याद करते रहने की बात कही। समारोह में “जब तक सूरज चांद रहेगा, माधव तेरा नाम रहेगा” जैसे नारे गूंजते रहे। इसी अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह के सौजन्य से प्रतिमा स्थल पर एक शमी पौधे का रोपण भी उपस्थित विशिष्ट जनों द्वारा किया गया। जयंती समारोह में महेंद्र यादव पूर्व विधायक, प्रहलाद भारती पूर्व विधायक, माखन लाल राठौर पूर्व विधायक, वैजनाथ सिंह यादव, हरवीर सिंह रघुवंशी, केशव सिंह तोमर, तेजमल साँखला, राकेश गुप्ता, सिद्धार्थ लढ़ा, इस्माइल खां, डॉ के एल राय, अशोक कुमार खंडेलवाल, डॉ महेश आदिवासी, श्रीमती उषा भार्गव, श्रीमती अर्चना चतुर्वेदी, श्रीमती राधा ओझा, श्रीमती कृष्णा कुशवाह, श्रीमती चंद्र वाला मेहता, एड. जितेंद्र गोयल, पवन जैन, लायन अशोक ठाकुर, संजय साँखला, मुकेश जैन, अशोक कुमार सक्सेना, राजेन्द्र शिवहरे, प्रह्लाद सिंह यादव, वीरेंद्र शिवहरे, राम सिंह यादव, मोहन मधुर गुप्ता, श्याम सुंदर राठौर, मनीराम राठौर, कपिल भार्गव, डॉ नवनीत गुप्ता, विनय चन्द्र झा, राहुल गर्ग, राजकुमार शर्मा, उत्तम बंसल आदि कई नाम हैं । कार्यक्रम का मंच संचालन आदित्य शिवपुरी द्वारा किया गया । अंत में संयोजक गोविंद गर्ग द्वारा आभार प्रकट किया गया । जयंती समारोह समापन पर समिति की ओर से मिष्ठान वितरण किया गया ।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: