Press "Enter" to skip to content

थीम रोड की सुंदरता को उजाडऩे वाले 70 दुकानदारों को नपा ने जारी किए नोटिस / Shivpuri News

तीन दिन का दिया अल्टीमेटम, अस्थाई अतिक्रमण नहीं हटाया तो जुर्माने के साथ वसूला जाएगा हर्जा-खर्चा

शिवपुरी। कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का ड्रीम प्रोजेक्ट थीम रोड का लगभग 90 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है। लेकिन जो काम पूर्ण हो गया है। वहां दुकानदारों ने थीम रोड़ के किनारे के फुटपाथ को घेर लिया है और वहां व्यापार किया जा रहा है। जिससे थीम रोड की सुंदरता खत्म हो गई है और फुटपाथ पर कब्जे से यातायात व्यवस्था भी बाधित हो रही है और वहां जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। सर्वाधिक हालत गुना वायपास से लेकर वीर सावरकर पार्क तक लगभग डेढ़ किमी लंबा मार्ग खराब हैं। जहां सड़क के दोनों ओर दुकानदारों ने अस्थाई अतिक्रमण कर लिया है। ऐसे 70 दुकानदारों को नगर पालिका ने नोटिस जारी किए हैं, जिन्हें 24 घंटे से लेकर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। नोटिस में बताया गया है कि अगर उन्होंने तय समय में अपना अतिक्रमण हटाकर थीम रोड़ को मुक्त नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई कर उनका सामान जप्त किया जाएगा। साथ ही जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं अतिक्रमण हटाने में होने वाले खर्चा भी अतिक्रामक से वसूला जाएगा।

पहली खेप में गुना वायपास से झांसी तिराहे तक के दुकानदारों को नोटिस

नगर पालिका ने पहली खेप में गुना वायपास से लेकर झांसी तिराहा तक के दुकानदारों को यह नोटिस जारी किए हैं। जबकि दूसरी खेप में अन्य दुकानदारों को नोटिस जारी होंगे।

अतिक्रमण पर यशोधरा राजे ने व्यक्त की थी नाराजी

बीते रोज कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी दौरे पर आई थी। जहां उन्होंने थीम रोड पर हो रहे अतिक्रमण पर नाराजगी जाहिर कर अधिकारियों को निर्देशित किया था कि थीम रोड को अतिक्रमण मुक्त कराकर उसकी सुंदरता को बरकरार रखें। इसके बाद एसडीएम गणेश जयसवाल, नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर अतिक्रामकों को चेतावनी देने सड़कों पर उतरे थे। जहां उन्होंने गुना वायपास पर स्थित श्रीजी स्टील प्रायवेट लिमिटेड के संचालक नमन गर्ग को अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया।

अल्टीमेटम के बाद भी अतिक्रामकों ने नहीं हटाया अतिक्रमण

प्रशासन द्वारा अतिक्रामकों को अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटर दिए जाने के बाद भी अतिक्रामकों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने अपने अतिक्रमण नहीं हटाए। झांसी तिराहे पर स्थित शिवपुरी हार्डवेयर, गोविंद हार्डवेयर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, श्रीजी हार्डवेयर सहित कई दुकानदारों और बैंकों को वहां से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। इस दौरान सड़क पर खड़ी बाइकों को भी थाने भेज दिया गया। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी दुकानदारों ने थीम रोड़ को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया।

अंतत: अतिक्रामकों को नगर पालिका ने दिए अतिक्रमण

आज शुक्रवार को नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी ने 70 दुकानदारों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि आपने शासकीय भूमि, मुख्य मार्ग तथा नाली व फुटपाथ पर सामान रखकर अतिक्रमण किया है। जिससे आवागमन में कठिनाईयां उत्पन्न हो रही हैं। आपका यह कृत्य नगर पालिका अधिनियम के विरूद्ध है। आपको सूचित किया जाता है कि तय समय में अपना अतिक्रमण हटाया जाए अन्यथा की स्थिति में नगर पालिका को स्वयं अतिक्रमण हटाना पड़ेगा। जिसका हर्जा-खर्चा आपको स्वयं वहन करना होगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान उनके सामान को भी जप्त कर उन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

इन 65 दुकानदारों को जारी किए हैं नोटिस

श्रीजी स्टील प्रायवेट लिमिटेड गुना वायपास, आगरा डीजल्स, इंडियन वर्क शॉप, शीतल ट्रेक्टर एण्ड इलेक्ट्रिक्स, रॉयल मोटर्स, पंडित सेल्स एण्ड सर्विस, रहीस अंडे वाला, ओम ट्रेक्टर रिपेयर्स, दशमेश बैटरी, रघुवंशी ट्रेक्टर, आशा मशीनरी वर्कशॉप, संजू इंजीनियर, साजिद इंजीनियर वर्कशॉप, नेशनल डीजल, मामा इंजीनियर वर्कशॉप, लोधी इंजीनियर, शिवशक्ति डीजल, एमरौन बैटरी रफीक भाई, चंदू मोटर्स, नवीन ऑटो मोबाइल, कैलाश मिस्त्री, जानवी मोटर्स, वाहिद खान वर्मा कॉलोनी गली में, कपिल ट्रेक्टर, धुलाई सेंटर, आशु तोमर चाट ठेला, खजूरी वाले ऑटो पार्ट््स, प्रिया मोबाइल, पंकज राठौर धनक किराना, शिवा स्वीट्स, मनोज सेसई वाला नाश्ता, अमन मेडीकल, जय मां ऑटो पार्ट्स, जैन एक्स स्टोर, सुरेश किराना, विश्रोई मशीनरी स्टोर्स, शिवपुरी हार्डवेयर, कृष्णा मिष्ठान भंडार सेसई वाला, अमन मोबाइल, अंशिका मोबाइल, नवीन टायर एमआरएफ, जावेद भाई, कार श्रृंगार, कुमार डीजल, आस्था टे्रक्टर, श्रीनाथ मोटर, मिलन ऑयल, शिवा ऑटो एण्ड शिवा इंजीनियर, ओम डीजल, नंदू इंजीनयर, एसएसडीएन मिलन मोटर्स, नेशनल टायर्स, लक्ष्मी इंजीनियरिंग, मिलन डीजल, विवेक मोटर्स, मां वैष्णी देवी मशीनरी, जगदीश ट्रेक्टर, फिरोज ट्रेक्टर, खान रेडियेटर, खान ट्रेक्टर, रिया टायर्स एण्ड रिपेयर, अजय इंटरप्राइजेज अपोलो टायर, इंण्डियन ओवरसीज बैंंक, बजाज फायनेंस लिमिटेड, महिंद्रा एण्ड महिंद्रा फायनेंस लिमिटेड, संजय राठौर गुमटी, इंण्डियन मूवीज झांसी तिराहा, एशियन टायर्स कम्पनी, सिया हौजरी, सिद्धी बैकरी एवं अकबर ऑटो शामिल हैं।

इनका कहना है-

थीम रोड पर नाली के बाहर दुकानदारों ने अस्थाई अतिक्रमण कर लिया है। ऐसे 70 अतिक्रामकों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी कर 24 घंटे से तीन दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। अगर वह तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो नगर पालिका स्वयं अतिक्रमण हटाएगी। जिससे होने वाले नुकसान के जिम्मेदार दुकानदार स्वयं होंगे। उन दुकानदारों का सामान जप्ती के साथ-साथ उन पर चालानी कार्रवाई भी होगी। साथ ही अतिक्रमण हटाने में होने वाला खर्चा भी दुकानदारों से वसूला जाएगा।

शैलेष अवस्थी, सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: