Press "Enter" to skip to content

थीम रोड के निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया / Shivpuri News

शिवपुरी। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मंगलवार को शिवपुरी के एक दिवसीय दौरे पर आईं। यहां उन्होंने थीम रोड का दौरा किया इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि थीम रोड निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने कहा कि थीम रोड को बड़े महानगरों की तर्ज पर बनाया जा रहा हैं।

ठाकुर बाबा के पास खुदी पड़ी सड़क पर गड्डे को देखा तो उन्होंने कहा कि यह गड्डा क्यों नहीं भर पा रहा हैं। जिसके कारण यह ठाकुर बाबा के पास सड़क भी नहीं डल पा रही हैं। एक साल से थीम रोड का निर्माण अधर में है। नपा की मड़ीखेड़ा मुख्य लाइन इस जगह पर लीकेज है जिसके नतीजे में लगातार पानी लीक होने से सड़क का निर्माण लोनिवि काफी परेशान  हो रहा हैं। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने अपने काफिला रोका और अधिकारियों से बात की जब नपा की कमी सामने आई तो उन्होंने तत्काल सीएमओ शैलेष अवस्थी को उक्त कमी को तत्काल दूर कर सड़क बनाने के निर्देश कलेक्टर के समक्ष सीएमओ को दिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कोर्डिनेशन की कमी बता दें की नगर में योजनाओं में अडग़े इसलिये लग रहे हैं कि विभागों का आपस में कोई तालमेल नहीं है। लोनिवि, नपा, पीएचई तीनों को मिलकर नगर के विकास में काम करना है लेकिन तीनों के पैर अलग अलग पड़ते हैं, जिससे काम पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं। इस सड़क के मामले में भी यही हुआ। नपा को लाइन लीकेज बन्द करना है पर वह लोनिवि की सुनती नहीं।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: