Press "Enter" to skip to content

बिहार की फर्म ने व्यापारी को भुगतान करने से किया इंकार, दर्ज हुआ अमानत में ख्यानत का मामला / Shivpuri News

11 माह पूर्व शिवपुरी की फर्म एसके फू्रड प्रोडक्ट कम्पनी ने साढ़े 21 लाख का भेजा था मूंगफली दाना
शिवपुरी  । कोतवाली पुलिस ने शिवपुरी की फर्म एसके फ्रूड प्रोडक्ट कम्पनी न्यू ब्लॉक के मालिक सुरेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर से बिहार के गया की फर्म रघुवीर ट्रेडर्स के खिलाफ भादवि की धारा 406 अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है। फरियादी ने 24 जनवरी को शिवपुरी से 25 टन मूंगफली का दाना आरोपी फर्म को भेजा था। दाना प्राप्त होने के बाद फर्म संचालक ने भुगतान देने में आनाकानी की और बीते दिनों फरियादी ने अपने एक कर्मचारी को बिहार के गया भेजा तो आरोपी फर्म के संचालक ने उससे अभद्रता कर वहां से भगा दिया था।
फरियादी सुरेंद्र सिंह पुत्र छगन राजपूत निवासी इंद्रा कॉलोनी ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि 24 जनवरी को बिहार के गया में स्थित रघुवीर टे्रडर्स ने 25 टन मूंगफली दाने का ऑर्डर दिया था। ऑर्डर मिलते ही उसे दिन ट्रक से वह माल बिहार के लिए रवाना कर दिया गया। जहां माल प्राप्त होने के बाद व्यापारी ने भुगतान एक-दो दिन में करने की बात कही। चूकि आरोपी फर्म से वह लंबे समय से व्यापार कर रहे थे। इसलिए फर्म संचालक की बातों पर विश्वास कर माल खाली कर दिया। बाद में तय समय पर उसे भुगतान प्राप्त नहीं हुआ तो उसने फोन लगाया। जिस पर उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही उनका भुगतान कर दिया जाएगा और तब से ही फर्म संचालक लगातार टालमटोल करता रहा। बीच में लॉकडाउन लग गया तो आरोपी फर्म के संचालक ने लॉकडाउन का हवाला देकर लॉकडाउन के बाद भुगतान करने की बात कही। माल की कीमत लगभग 21 लाख 52 हजार थी, जो बड़ी रकम है। इससे उसका रोटेशन गड़बड़ा गया और वह लॉकडाउन खुलने के बाद से लगातार आरोपी से रूपयों की मांग करता रहा। बाद में आरोपी ने उनका फोन भी उठाना बंद कर दिया, तो एक कर्मचारी को गया पहुंचाया। जहां आरोपी फर्म के संचालक ने उसे अभद्रता कर यह कहते हुए भगा दिया कि अब उसे कोई भुगतान नहीं दिया जाएगा। इसके बाद एक हफ्ते पूर्व उसने कोतवाली में आवेदन देकर एफआईआर की मांग की। जिसकी जांच करने के बाद सोमवार को पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: