Press "Enter" to skip to content

जनपद सदस्य के लिए एसडीएम तो सरपंच व पंच के लिए तहसीलदार होंगे रिटर्निंग ऑफिसर / Shivpuri News

पिछोर। अनुविभाग कार्यालय पिछोर में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर एसडीएम जेपी गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। पिछोर अनुविभाग में खनियांधाना में पहले चरण में और पिछोर जनपद में दूसरे चरण मं तदान होना है। एसडीएम जेपी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार रिटर्निंग ऑफिसर दो रखे गए हैं जिनमें जनपद पंचायत पिछोर के लिए जनपद सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी जेपी गुप्ता को देना होंगे। पंच और सरपंच के नाम निर्देशन पत्र हेतु रिटर्निंग ऑफिसर सभी पंचायतों के लिए तहसीलदार अखिलेश शर्मा को बनाया गया है। पंच सरपंच के नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए 7 कलस्टर बनाए गए हैं जिनमें सचिवालय मनपुरा, उप तहसील भौती, पंचायत भवन सेमरी, उप तहसील खोड़ एवं सचिवालय भवन खोड़ के साथ जनपद पंचायत कार्यालय व सभाकक्ष पिछोर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त तहसील कार्यालय पिछोर में भी सरपंच एवं पंच के नाम निर्देशन पत्र तहसीलदार द्वारा लिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत पिछोर के अंतर्गत की कुल 75 ग्राम पंचायतों के सरपंच, 25 जनपद पंचायत वार्ड, 1236 ग्राम पंचायत वार्ड के पंच तथा जिला पंचायत के 3 वार्ड सदस्यों का निर्वाचन होना है। इनमें जनपद पंचायत पिछोर अंतर्गत 225 मतदान केंद्र, 43 रूट, 23 सेक्टर निर्धारित किए गए हैं जिनमें महिला मतदाता 58554, पुरुष मतदाता 67666 तथा अन्य मतदाता की संख्या 6 है। इस प्रकार कुल मतदाता 126226 अपने मतों का प्रयोग करेंगे। पंचायत निर्वाचन हेतु स्ट्रांग रूम तथा सवीक्षा स्थल मतदान दलों का प्रशिक्षण स्थल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछोर रखा गया है। शेडो एरिया वाले मतदान केंद्र जहां कोई भी मोबाइल नेटवर्क नहीं आता है उनकी संख्या दो है। एसडीएम गुप्ता ने बैठक में बताया कि नाम निर्देशन पत्र 13 दिसंबर से 20 दिसंबर 2021 तक दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 21 दिसंबर सुबह 10ः30 से प्रारंभ होगी। वही नाम वापसी लेने की तिथि 23 दिसंबर दोपहर 3ः00 बजे तक रखी गई है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: