Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी पर्यटक स्थलों की ऑनलाइन फोटोग्राफ प्रतियोगिता कल से प्रारंभ / Shivpuri News

शिवपुरी। जिले का वर्ष 2022 का कैलेंडर जारी किए जाने हेतु विभिन्न पर्यटक स्थलों के फोटोग्राफ अंगीकृत किए जाएंगे। इसके लिए आज 04 दिसम्बर से फोटोग्राफी की ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा जिले के प्राकृतिक सुंदरता, पुरातत्व, धार्मिक स्थलों एवं प्राचीन संस्कृति से संबंधित स्वच्छ एवं सुंदर फोटो ली जाएगी। फोटो का साईट ए4 होना चाहिए। फोटो का प्रकार जेपीजी, जेपीईजी, पीएनजी फॉर्मेट में होना चाहिए। उक्त फोटो https://shivpuri.nic.in पर दी गई लिंक के द्वारा अपलोड किए जाएगें। प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 09 दिसम्बर दोपहर 03  बजे तक रहेगी।

इस प्रतियोगिता के नियम व शर्तें
जिला पुरातत्व, पर्यटन एंव संस्कृति परिषद ने प्रतियोगी द्वारा भेजे जाने वाले फोटो हेतु आवश्यक नियम एवं शर्तें निर्धारित की है। प्रतियोगी द्वारा फोटो निर्धारित वेबसाइट पर दिये गये लिंक के माध्यम से समस्त एंट्री होना आवश्यक है। फोटो की क्वालिटी, हाई रेजोलेशन, उच्चतम स्तर एवं निर्धारित प्रारूप में होना आवश्यक है। अंतिम दिवस के उपरांत भेजी हुई एंटी को मान्य नहीं किया जाएगा। फोटोग्राफ पर स्थल का नाम एवं संबंधित का नाम होना आवश्यक है एवं अपलोड किये जाने वाले फोटोग्राफ का नाम संबंधित व्यक्ति के नाम पर होना आवश्यक है (अर्थात जिस व्यक्ति द्वारा फोटो अपलोड किया जा रहा है वह अपने नाम से ही फाईल अपलोड /सेव करे)। फोटोग्राफ्स जिले के प्राकृतिक सुंदरता, पुरातत्व, धार्मिक स्थलों एवं प्राचीन संस्कृति से संबंधित होना आवश्यक है। फोटोग्राफ अन्य माध्यम से नकल की हुई नहीं होना चाहिए, जैसे किसी वेबसाइट या किसी मैगजीन पर प्रकाशित नहीं होना चाहिए। फोटोग्राफ केवल कैमरे के खींचे हुए मान्य किए जाएंगे। फोटोग्राफ्स निर्धारित प्रारूप अनुसार होना आवश्यक है अन्यथा की स्थिति में अमान्य किए जाएंगे। यदि किसी एंट्री पर किसी व्यक्ति द्वारा आपत्ति ली जाती है, तो समिति का निर्णय अंतिम होगा।

फोटो का चयन
जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी द्वारा गठित कमेटी द्वारा 10 दिसम्बर को फोटो का चयन किया जाएगा एवं संबंधित विजेताओं को परिषद की ओर से प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा, जिसकी सूचना संबंधितों को मोबाईल/ई-मेल द्वारा सूचना दी जाएगी। प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी तकनीकी समस्या के लिये 8319755497 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: