Press "Enter" to skip to content

जिला स्तरीय दिव्यांग प्रतियोगिता शुरू : दिव्यांगता अभिशाप नहीं- कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह / Shivpuri News

शिवपुरी। सामाजिक न्याय विभाग एवं जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी द्वारा विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय पोलोग्राउंड में शुक्रवार को आयोजित किया गया। जिले की विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत बच्चों ने सामर्थ्य प्रतियोगिता में विकासखंड स्तर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय कार्यक्रम मे सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं एसपी राजेश चंदेल के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दिव्यांग छात्रा वैष्णवी के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक शिवांगी अग्रवाल एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग महेंद्र जैन भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रतियोगिता में कुल 9 विधाओ मे छात्र-छात्राओं ने अपनी सामर्थ्य का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बालक-बालिका द्वारा 50 मीटर की रेस, चित्रकला प्रतियोगिता, चेयररेस, जलेबी रेस, केरम, मेहंदी, पेंटिंग तथा गोला फेंक जैसी विधाओ मे भाग लेकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एव शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी शिवांगी अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले समस्त बच्चों को प्रमाण-पत्र एवं स्वेटर प्रदाय किए गए।

डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार पौधे कुछ मांगते नहीं है, हम उनकी आवश्यकता अनुसार खाद व पानी प्रदाय करते है एवं उनकी सुरक्षा करते है उसी प्रकार दिव्यांगजनों की आवश्यकता अनुसार देखरेख करना हमारा मूल कर्तव्य है। सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा 6 ट्राईसाइकिल, 2 व्हीलचेयर प्रदाय की, बीआरसीसी करेरा विनोद तिवारी द्वारा जिला पुस्तकालय हेतु छात्र हित में 56 पुस्तके दान की है।

प्रतियोगिता बीआरसीसी शिवपुरी अंगद सिंह तोमर के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुई। मंच संचालन गिरीश मिश्रा एवं बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर एवं उनकी टीम, मनोज निगम विकास खंड शिक्षा अधिकारी शिवपुरी, पवन शर्मा सामाजिक न्याय, हरीश शर्मा एपीसी जिला शिक्षा केंद्र का पूर्ण सहयोग रहा।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: