Press "Enter" to skip to content

जिला अस्पताल में मोबाइल चोरी की घटनाएं बढीं, लाखाें खर्च करने के बाद भी सिक्योरिटी सिस्टम फैल / Shivpuri News

िशवपुरी। दर्द पर मरहम करवाने जिला अस्पताल पहुंच रहे मरीज और परिजनों के मोबाइल चोरी होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ऐसी घटनाओं ने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया। बीमार लोगों को इलाज के लिए लेकर परिजन अस्पताल पहुंचते है, लेकिन यहां रात के समय सोने के बाद अज्ञात चोर घूमते हुए मरीज या परिजनों के मोबाइल चोरी कर भाग जाते है।

पिछले कुछ महीनों में जिला अस्पताल में ऐसे कई मामले आए है, बीमार लोगों के साथ आए परिजनों व मरीजों के मोबाइल अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए। जबकि कहने को तो अस्पताल में गार्ड और गश्ती दल भी है, लेकिन बेखौफ वार्ड में रात को टहलते हुए बदमाश बीमार लोगों को भी नहीं छोड़ रहे है। मोबाइल, नकदी और पर्स चुराकर भाग जाते है। इस तरह की घटनाएं अस्पताल में लगातार बढ़ रही है, जबकि वारदातों को रोकने के लिए अस्पताल में पुलिस चौकी भी है।

जिले के सबसे बड़े अस्पताल में भर्ती बीमार लोग भी महफूज नहीं है। किसी न किसी बीमारी से ग्रसित लोग मरहम के लिए अस्पताल पहुंचते है, लेकिन यहां भर्ती होने के बाद बीमारी से ज्यादा दर्द उनके सामान चोरी होने से हो रहा है।

अस्पताल के मेल मेडिकल, फिमेल मेडिकल, पोस्ट ऑपरेटिव सहित कई वार्डों में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। चोरी की वारदाते सीसीटीवी कैमरों में भी कैद है।

बे-खौफ अंदाज में अस्पताल से दो मोबाइल चुरा ले गया चोर

अस्पताल में बीते रोज जब रात के समय मरीज अस्पताल में आराम कर रहे थे तभी एक चोर आया और बिना डरे मरीज आविद पुत्र सुल्तान मोहम्मद निवासी पुरानी शिवपुरी महल सराय व काशीराम पुत्र रमुआ जाटव निवासी महरौली खनियांधाना का मोबाइल चोर चुराकर ले गए। घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई कि किस तरह चोर आता है और सोते हुए मरीजों का मोबाइल चुराकर बेखौफ चला जाता है। यहां बता दें कि अस्पताल के सिक्योरिटी सिस्टम पर लाखों रुपए हर महीने खर्च होते हैं लेकिन इसके बाद भी अस्पताल में लगातार चोरी की वारदात हो रही है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: