Press "Enter" to skip to content

वर्षा आत्महत्याकांड : शिक्षक का भाई समाज के साथ पहुंचा एसपी ऑफिस कहा, वर्षा के परिजनों ने कराया झूठा केस दर्ज, धर्मेंद्र पर जताया वर्षा से संबंध होने का शक / Shivpuri News

शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के तहत झींगुरा के पास बैराड़ में पदस्थ शिक्षक की पत्नी ने बीते रोज आत्म हत्या कर ली थी। मामले को लेकर दोनों पक्षों से आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इसी के चलते बीते मंगलवार को वर्षा के परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए थे वहीं दूसरा पक्ष मामले में कुछ और ही कहानी बता रहा है।  अब शिक्षक का बड़ा भाई मुकेश कुशवाह समाज के साथ बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचा और कहा कि वर्षा के परिजनों ने उनके खिलाफ दहेज की झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी है जबकि वह खुद मजदूर वर्ग से आते हैं ऐसे में वह कैसे दहेज की मांग कर सकते हैं।

मुकेश ने बताया कि घटना के समय उसका छोटा भाई अपनी ड्यूटी पर था और वर्षा का देवर धर्मवीर ऑटो चला रहा था। उक्त दोनों लोग घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे। वर्षा के परिजनों द्वारा मुकेश, धर्मवीर एवं हल्की बाई के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई है। घटना के समय वर्षा की मौसी का लड़का धर्मेंद्र कुशवाह जो कि वर्तमान में मेडीकल काूल्ेज शिवुपरी में कंपाउंडर के पद पर पदस्थ है सबसे पहले आया और वर्षा का मोबाइल उठाकर उसमें डिटेल डिलीट कर दी। जिसकी जांच कराया जाना अति आवश्यक है। वहीं धर्मेंद्र व वर्षा के कॉल डिटेल की जांच कराया जाना भी आवश्यक है। मुकेश ने बताया कि उसे शक है कि वर्षा ने आत्महत्या के समय जरूर धर्मेंद्र से बात की होगी इसलिए उसने रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: