Press "Enter" to skip to content

बाबू मांग रहा कमीशन, शिक्षक बैठा आमरण अनशन पर / Shivpuri News

शिवपुरी। शिक्षा की अलख व गलत के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात बच्चों को सिखाने वाला शिक्षक आज खुद ही भ्रष्टाचार को लेकर परेशान हो गया कि वह खुद ही आमरण अनशन पर बैठ गया। मामला दिनारा क्षेत्र के थोबन का डरा में पदस्थ प्रा.शि. राजकमल शर्मा से जुड़ा हुआ है। अनशन पर बैठे शिक्षक राजकमल शर्मा का कहना है कि संकुल पद पदस्थ बाबू प्रमोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा सर्विस बुक पर ठप्पा लगाने व उसका 7वें वेतनमान का एरियर निकलवाए जाने के लिए 20 प्रतिशत कमीशन मांगा जा रहा है। मामले को लेकर कई बार प्राचार्य व सकुल में अपनी मौखिक शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शिक्षक राजकमल शर्मा का कहना है कि उसके पास बाबू को देने के लिए रुपए नहीं है और बिना रुपए लिए वह काम नहीं कर रहा है। इससे परेशान होकर शिक्षक दिनारा हायर सेकण्डरी स्कूल दिनारा पर टेंट, तंबू तानकर आमरण अनशन पर बैठ गया। वहीं मामले को लेकर प्रभारी प्राचार्य अशोक कबीर से बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी होने से मना कर दिया और कहा कि सभी का काम हो रहा है, ऊपर से जिन लोगों की सर्विस बुक पर ठप्पा लगकर आ रहा है उन्हें दी जा रही है जो शेष रह गई हैं वह जल्द ही आ जाएगी।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: