Press "Enter" to skip to content

दक्षिण भारत दर्शन के लिए 27 से विशेष ट्रेन, किराया 12285 / Shivpuri News

शिवपुरी। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक दक्षिण भारत दर्शन के लिए विशेष ट्रेन चलाएगी। 12 रात और 13 दिन के इस पैकेज में प्रति यात्री किराया 12285 रुपए रहेगा। इस यात्रा में रामेश्वरम (रामनाथ स्वामी मंदिर), मदुरई (मीनाक्षी मंदिर), कोवलम बीच, तिरूवनन्तपुरम (पद्मनाभम् मंदिर), कन्याकुमारी, तिरूचुरापल्ली (रंगनाथ स्वामी मंदिर), तिरूपति (कोविड प्रतिबंध के कारण बालाजी के दर्शन शामिल नहीं) में पद्मावती मंदिर, कपिलेश्वरा स्वामी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, कालाहस्ती मंदिर एवं मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (कुरनूल टाउन) की यात्रा कराई जाएगी।

ट्रेन में सूबेदार गंज, प्रयागराज जंक्शन, प्रतापगढ़ जंक्शन, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर एवं झांसी से बैठ सकते हैं। इस पैकेज में नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्री बसों द्वारा भ्रमण तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था शामिल है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: