Press "Enter" to skip to content

संयुक्त खाते से 60% क्लेम की रकम हड़पी, शिवपुरी के एक व्यक्ति ने उसका केस लड़ा और क्लेम के रूप में 2.50 लाख रु. का चेक मिला था / Shivpuri News

शिवपुरी। सड़क हादसे में युवक अपनी एक‎ टांग गंवा बैठा और दुर्घटना बीमा‎ क्लेम के रूप में उसे 2.50 लाख‎ रु. का चैक जारी हुआ। लेकिन‎ केस में मदद करने वाले व्यक्ति ने ‎उसका संयुक्त खाता खुलवा लिया ‎और चेक भुनाने के बाद 60%‎ क्लेम की राशि हड़प ली है।मुकेश ‎आदिवासी ने एसपी ऑफिस में लिखित शिकायत कर संबंधित के ‎खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।‎ मुकेश आदिवासी पुत्र टीकाराम ‎

‎आदिवासी निवासी ग्राम खुटैला‎ का कहना है कि काफी समय‎ पहले हादसे में इलाज के दौरान‎ उसका एक पैर कट गया था।‎ शिवपुरी के एक व्यक्ति ने उसका‎ केस लड़ा और क्लेम के रूप में‎ 2.50 लाख रु. का चेक मिला‎ था। उस युवक ने क्लेम की रकम‎ भुनाने के लिए संयुक्त खाता‎ खुलवा लिया। उक्त चैक की‎ रकम में से मात्र 1 लाख रु. दिए‎ और उसमें से भी 25% कमीशन‎ ले लिया।शेष 1.50 लाख रु.‎ आज तक नहीं दिए। कई बार‎ चक्कर काटने के बाद भी वह पैसे‎ नहीं दे रहा। मुकेश का कहना है कि‎ संबंधित व्यक्ति उसे किसी केस में‎ फंसाने की धमकी दे रहा है।‎

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: