Press "Enter" to skip to content

जिला अभिभाषक संघ के चुनावों को लेकर दावेदार सक्रिय / Shivpuri News

-सोमवार से भरे होंगे नामांकन

शिवपुरी। जिला बार एसोसिएशन के चुनावों को लेकर अब हलचल तेज हो गई है और चुनाव कार्यक्रम भी जारी हो चुका है। सोमवार से नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इन चुनावों को लेकर आधिकारिक अधिसूचना भी 1 नवंबर को ही जारी हो गई थी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर अधिसूचना जारी कर कहा गया है कि चुनाव कार्यक्रम अनुसार विभिन्न पदों के लिए जो अभिभाषक नामांकन पत्र भरना चाहते हैं वह चुनाव कार्यक्रम अनुसार नियत तिथि व समय अवधि के अंदर अपना नामांकन जमा करें। विभिन्ना पदों के लिए नामांकन शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया है

जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 10000 रुपये, उपाध्यक्ष पद के लिए 7000 रुपए, सचिव पद के लिए 5000 रुपये, संयुक्त सचिव पद के लिए 3000 रुपये, कोषाध्यक्ष पद के लिए 5000 रुपये, लाइब्रेरियन के लिए 5000 रुपये और 11 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 3 हजार रुपये शुल्क रखा गया है। इसके अलावा और नामांकन फार्म एवं मतदाता सूची शुल्क रुपए 200 निर्धारित किया गया है।

निर्वाचन अधिकारी के अनुसार निर्धारित शुल्क के अभाव में नामांकन फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नामांकन फार्म आवश्यक प्रविष्टियों के अभाव में स्वीकार नहीं किए जाएंगे साथ ही नामांकन फार्म वापसी पर नामांकन शुल्क वापस किया जाएगा, अन्य किसी परिस्थिति में नामांकन शुल्क वापस नहीं होगा। बार एसोसिएशन से जुड़े सूत्रों की मानें तो पहले चुनावों को लेकर दो लॉबी सक्रिय हो चुकी हैं और उन्होंने बार के सदस्यों से मेलजोल भी शुरू कर दिया है। अध्यक्ष पद के लिए अभी शैलेंद्र समाधिया और सुरेश धाकड़ के नाम सामने आ रहे हैं। सभी दावेदारों की स्थिति 10 नंवबर तक स्पष्ट हो जाएगी। 22 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

पदों को निर्धारित योग्यता यह रहेगी

जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी का सत्र 2021 से 2023 के नवीन निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए जो कार्यक्रम घोषित किया गया है उसमें अध्यक्ष पद हेतु 31 अगस्त 2021 को 20 वर्ष बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन दिनांक से उपाध्यक्ष पद हेतु 31 अगस्त 2021 को 15 वर्ष बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन दिनांक से, शेष सभी पदों सचिव सह सचिव कोषाध्यक्ष एवं लाइब्रेरियन के पद हेतु 31 अगस्त 2021 तक 10 वर्ष बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन दिनांक से पूर्ण कर लिए गए हों ऐसे अभिभाषक ही निर्वाचन हेतु नामांकन प्रस्तुत कर सकते हैं। कार्यकारिणी सदस्य हेतु बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन दिनांक से 5 वर्ष का अनुभव धारण करने वाले अभिभाषक ही नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। कार्यकारिणी में कम से कम 1 पद महिला अभिभाषक के लिए आरक्षित रखा गया है।

निर्वाचन कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा-

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 1 नवंबर 2021

नामांकन फार्म प्राप्ति एवं जमा करना 8 नवंबर से 10 नवंबर प्रात:11 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक

नामांकन फार्म जांच 11 नवंबर 2021 को प्रात: 11:00 से अपरान्ह 2:00 बजे तक

नामांकन की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन 11 नवंबर को दोपहर 4:00 बजे तक

नामांकन फार्म वापसी 12 नवंबर 2021 प्रात: 11:00 बजे से अपराहन 4:30 बजे तक

अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन 13 नवंबर 2021 दोपहर 12:00 बजे

मतदान- सोमवार 22 नवंबर 2021 को प्रात: 10:30 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक

मतगणना मंगलवार 23 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से परिणाम आने तक।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: