Press "Enter" to skip to content

654 डकैतों का आत्मसपमर्ण कराने वाले डॉ. एसएन सुब्बाराव का निधन / Shivpuri News

शिववपुरी। प्रख्यात गांधीवादी नेआ और चंबल की धरती को डकैतों के आतंक से मुक्ति दिलाने वाले डाू. एसएन सुब्बाराव का निधन हो गया। राव ने बुधवार को तड़के 4 बजे जयपुर के अस्पताल में अंतिम सांस ली। शाम 4 बजे उनकी पार्थिव देह मुरैना पहुंचेगी, जहां अंतिम दर्शनों के लिए उनकी पार्थिव देह को रखा जाएगा। उसके बाद जौरा िस्थत गांधी सेवा आश्रम में ले जाया जाएगा जहां गुरूवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरवतलब है कि डॉ. एसएन सुब्बाराव चंबल में आतंक का पर्याय बन चुके डाकुओं का सामूहिक सरेंडर करवाने के बाद चर्चाओं में आए थे। डॉ. सुब्बाराव ने जौरा में गांधी सेवा आश्रम की नींव रखी थी जो अब श्योपुर तक गरीब व जरुरतमंदों को लेकर कुपोषित बच्चों के लिए काम कर रहा है।

डॉ. सुब्बाराव ने 14 अप्रैल 972 को गांधी आश्रम जौरा में 654 डकैतों का समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण एवं उनकी पत्नी प्रभादेवी के सामने सामूहिक आत्मसमर्पण कराया था। इनमें से 450 डकैतों ने जौरा के आश्रम में जबकि 100 डकैतों ने राजस्थान के ाौलपुर में गांधीजी की तस्वीर के सामने हथियार डज्ञलकर समर्पण किया था।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: