Press "Enter" to skip to content

खाद को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम, तीन घन्टे बाद मौके पर पुहंचे एसडीएम,मुख्यालय पर नही करते निवास / Shivpuri News

पोहरी : जिले में खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान हैं। हालात यह हैं कि परेशान किसान मारपीट और झगड़ों पर उतारु हो गया है। जिले की सहकारी समितियों की खाद की भारी किल्लत मची हुई है। किसानों को लम्बी-लम्बी लाइनें लगाकर इंतजार करने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रहा है। खेतों में बुवाई का समय निकला जा रहा है, इससे भी किसान के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है। किसान संगठनों और किसान नेता डीएपी खाद की कालाबाजारी का आरोप लगा रहे हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि खाद का कोई संकट नहीं है पर्याप्त खाद है।

आज पोहरी में खाद को नाराज किसानों ने चक्काजाम कर दिया जिससे यातायात व्यवस्था ठप्प हो गई लेकिन चक्काजाम स्थल पर किसानों से बात करने के लिए एसडीएम नहीं पहुँचे । आपको बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र में किसानों ने बर्बरता पूर्वक लाठियां बरसाई और खाद से भरे ट्रक को लूटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, यही स्थिति पूरे मध्यप्रदेश की बनी हुई हैं । इधर पोहरी में किसानों ने चक्काजाम किया है वहीं बैराड़ में कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसानों की भीड़ का हुजूम उमड़ पड़ा है लेकिन सरकार के खोखले दावों की पोल खोलते ये मामले साबित कर रहे हैं कि बोबनी के समय किसानों को पर्याप्त मात्रा खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । किसानों ने जिले में खाद की खुलेआम कालाबाजारी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने किसान हितैषी सरकार में सीधे-सीधे किसान को लूटने का आरोप लगाया है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: