Press "Enter" to skip to content

इतना शानदार है काशी विश्वनाथ कॉरिडोर है कि देखते रह जायेंगे, पीएम जल्द करेंगे शुभारंभ / Shivpuri News

वाराणसी. उत्तरप्रदेश चुनाव से पहले वाराणसी का काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनकर तैयार हो जायेगा। 30 नवम्बर तक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम पूर्ण हो जायेगा। अभी 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 30 नवम्बर के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी किसी भी दिन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन कर सकते हैं। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मार्च 2019 में पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्टर की शुरूआत की थी। करीब 400 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बनने से काशी विश्वनाथ मंदिर की भव्यता और दिव्यता बढ़ चुकी है। काशी विश्वनाथ मंदिर सीधे गंगा तट से जुड़ चुका है। अब श्रद्धालु सीधे गंगा जी में स्थान या आचमन करके काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कई अहम चीजें भी तैयार की जा रही है जैसे मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, सिटी म्यूजियम, वाराणसी गैलरी, यात्री सुविधा केन्द्र, आध्यात्मिक पुस्तक केन्द्र, पर्यटक सुविधा केन्द्र, वैदिक भवन, जलपान केन्द्र, अन्न क्षेत्र और दुकानें हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर के चारों ओर एक परिक्रमा पथ का भी निर्माण हो चुका है। इसके अलावा जो प्राचीन मंदिर थे, उनको भी कॉरिडोर में संरक्षित करके रखा गया है। उन प्राचीन मंदिरों को भी सही किया जा रहा है।

 

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में पीएम नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और सांसद बने। देश के पीएम होने के साथ-साथ नरेन्द्र मोदी वाराणसी से लोकसभा के सांसद भी है। एक सांसद होने के नाते पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र का विशेष ख्याल रख रहे हैं। पीएम मोदी बहुत जल्द वाराणसी को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का तोहफा देने वाले हैं।

 

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: