Press "Enter" to skip to content

टोल बूथ पर धागे से भरे वाहन में लगी आग, गाड़ी सहित टोल बूथ हुआ खाक / Shivpuri News


– भोपाल से दिल्ली जा रही थी गाड़ी, शॉर्ट सर्किट से लगी आग
शिवपुरी । शुक्रवार की दोपहर 2 बजे भोपाल से दिल्ली जा रहे टाटा 407 वाहन पूरनखेडी टोल पर आकर रुकी और यहां उसमें शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गाड़ी में धागे भरे हुए थे जिससे आगे तेजी से फैली। आग इतनी तेज थी कि टोल के साथ बूथ भी आग की लपटों से खाक हो गया। कोलारस थाना प्रभारी आलोक भदौरिया व पूरनखेडी टोल प्रबंधन की सूचना पर कोलारस व बदरवास नगर परिषदों की फायर ब्रिगेडों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटा 407 वाहन क्रमांक- एचआर 55 एके 1642 जिसे लेकर चालक राकेश सिंह पुत्र निहाल सिंह गुर्जर भोपाल से निकला था और दिल्ली जा रहा था। वाहन में वर्धमान कंपनी का धागा भरा हुआ था। दोपहर 2 बजे जैसे ही वाहन पूरनखेडी टोल पर आकर रूका तो उसमें शॉर्ट सर्किट हो गया। गाड़ी में भरे हुए धागों ने आग पकड़ ली और पूरी गाड़ी धू धू कर जलने लगी। टोल का बूथ भी इसकी चपेट में आ गया। लुकवासा चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आगजनी के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है। वाहन व टोल वूथ पर जरूर आगजनी से नुकसान हो गया है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: