Press "Enter" to skip to content

एक करोड़ के गबन केस में ब्लॉक कॉर्डिनेटर का सरेंडर / Shivpuri News

शिवपुरी। जिले की जनपद पिछोर की ग्राम पंचायतों में शौचालयों की राशि हितग्राहियों की जगह दूसरे खातों में भेजकर 1 करोड़ का गबन हुआ था। इस मामले में स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक ने गुरूवार को पिछोर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड पर न्यायालय पर लिया हे।

जानकारी के मुताबिक पिछार जनपद सीईओ पुष्पेंद्र व्यास ने मई 2021 में मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें 46 ग्राम पंचायतों में छह महीने में 1048 हितग्राहियों के नाम से फर्जीवाड़े के लिए ब्लॉक समन्वयक रामनिवास राजपूत पुत्र उदयसिंह निवासी मेहरगांव जिला भिंड को जिम्मेदार ठहराया। सीईओ की रिपोर्ट पर पुलिस ने रामनिवास राजपूत के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। केस दर्ज हेने के बाद रामनिवास फरार चल रहा थां गुरूवार को पिछोर कोर्ट आकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए रामनिवास को चार दिन की रिमांड पर ले लिया है। पूछताछ में सामने आएगा कि शौचालय की 1 करोड़ रुपए में अधिक की राशि के गबन में और कितने लोग शामिल हैं।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: