Press "Enter" to skip to content

पुराने बस स्टैंड व कोठी नम्बर 12 की जमीन के बदले हाउसिंग बोर्ड बनाएगा कलेक्ट्रेट व एसपी ऑफिस  / Shivpuri News

 

– नगर पालिका व एमपीईबी के सामंजस्य से खाली कराई जाएगी जगह

शिवपुरी। पुराना बस स्टेण्ड की जगह एवं कोठी नम्बर 12 को जिला प्रशासन ने कमर्शियल निर्माण हेतु वर्ष 2016 की शासन की योजना अंतर्गत पुर्नघनत्व योजना के माध्यम से हाउसिंग वोर्ड को सौंप दी हैं। जिसमें शिवपुरी में बनने वाले नए कलेक्ट्रेट भवन के लिए प्रशासन ने हाउसिंग बोर्ड को सरकारी जमीन का व्यवसायिक उपयोग करने के लिए दी है। इसके बदले में हाउसिंग बोर्ड कलेक्ट्रेट के साथ एसपी कार्यालय एवं आवासों  का निर्माण करके देगा। प्रशासन ने हाउसिंग बोर्ड को पुराने बस स्टैंड पर व्यवसायिक दृष्टि से मॉल का निर्माण किया जाएगा साथ ही दुकानों का भी निर्माण कराया जाएगा और जल्द ही एमपीईबी के चाबी घर और नगर पालिका की दुकानों एवं दीनदयाल रसोई के लिए निर्माण अलग से कराकर एक साईड में जगह दी जाएगी। प्रशासन ने जो पुराने बस स्टैंड की जमीन पर दुकानें और होटल संचालित हो रहे हैं उनको भी संतुष्ठ किया जाएगा उनका रोजगार भी नहीं छीना जाएगा। नए कलेक्ट्रेट भवन बनने की राह में और देरी किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न हो इसके लिए आज जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक एसडीएम तथा नगर पालिका सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों ने जगह का निरीक्षण कर जल्द ही प्लानिंग कर कार्य प्रारंभ करने के लिए हाउसिंग वोर्ड को बोला गया हैं। अभी यह भूमि परिवहन विभाग के अधीन है। यहां पर 20 सालों से भी अधिक समय से होटल और दुकानें बनी हुई हैं।

 

इनका कहना है

पुराने बस स्टेण्ड की जगह एवं कोठी नम्बर 12 की जगह का उपयोग व्यवसायिक किया जाएगा और उसकी आय से नए शासकीय भवनों का निर्माण हाउसिंग वोर्ड के माध्यम से कराया जाएगा।

अक्षय कुमार सिंह

कलेक्टर

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: