Press "Enter" to skip to content

सेवा सप्ताह ‘कल्याणम’ की शुरूआत लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ व सेन्ट्रल ने संयुक्त रूप से मनाई महात्मा गांधी जयंती / Shivpuri News


निकाली जागरूकता रैली, दिया विश्व शांति का संदेश

शिवपुरी-आजादी के पुरोधा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सप्ताह भर होने वाली सेवा गतिविधियों की शुरूआत की गई। यह पहला अवसर पर है जब समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ और लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा संयुक्त रूप से डिस्ट्रीक्ट गर्वनर ला.सुनील गोयल के निर्देशन में सेवा सप्ताह ‘कल्याणम्Ó मनाया जा रहा है जिसकी शुरूआत गांधी जयंती पर स्थानीय तात्याटोपे से निकाली गई जागरूकता रैली व विश्व शांति का संदेश देने के साथ हुई। इस अवसर पर लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष राकेश जैन (प्रेमस्वीट्स) के द्वारा यह अनूठी पहल की गई जिसमें उनके साथ संस्था सचिव हेमंत नागपाल, कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल व लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल अध्यक्ष विनोद शर्मा, सचिव सुधांशु भार्गव के साथ समस्त लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ व सेन्ट्रल के पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल हुए। इस दौरान गांधी पार्क पहुंचकर रैली का समापन गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया। इसके पूर्व गांधी जयंती के अवसर अपने शब्दों के माध्यम से यहां वक्ताओं ने गांधी जयंती और शास्त्री जयंती को नमन किया। यहां स्वागत भाषण लायन्स  क्लब साउथ अध्यक्ष राकेश जैन प्रेमस्वीट्स द्वारा दिया गया जिन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और जन्म वृतान्त पर प्रकाश डाला। इसके अलावा कार्यक्रम में पूर्व विधायक गणेश गौतम, डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, एड.संजीव बिलगैंया, आलोक बिन्दल, वीरेन्द्र जैन सहित अन्य लायन व लायनेस साथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन सौरभ सांखला के द्वारा किया गया जबकि आभार प्रदर्शन लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल अध्यक्ष ला.विनोद शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में आधा सैकड़ा से अधिक लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ व सेन्ट्रल के पदाधिकारी के साथ-साथ जोन चेयरपर्सन भारत त्रिवेदी एवं पवन सिंघल सहित अन्य सदस्यगण शामिल हुए। यहां लायन्स सेन्ट्रल कार्यक्रम संयोजक अमित गुप्ता व पवन सिंघल रहे।

सप्ताह भर होंगें विभिन्न सेवा कार्य

लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह ‘कल्याणम्Ó के तहत सप्ताह भर विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सेवा सप्ताह कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र-श्रीमती सुधा गोयल, सौरभ-श्रीमती सोनाली सांखला होंगें। इस दौरान सेवा सप्ताह के तहत 2 अक्टूबर जागरूकता रैली, 3 अक्टूबर को रिलीविंग द हंगर, 4 अक्टूबर सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन, 5 अक्टूबर स्पेशली एबल्ड डे, 6 अक्टूबर पीस पोस्टर, 7 अक्टूबर विजिट इन अ विलेज क्लीनलीनेश ड्राईव एवं 8 अक्टूबर क्लब फैलोशिप एण्ड पुलिस पर्सनल फैलिसिटेशन कार्यक्रम होगा।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: