शिवपुरी। मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में रामश्री पत्नी स्व. मेघसिंह रावत निवासी वार्ड क्रमांक 15 सिकंदरपुर नरवर ने बताया कि वह विकलांग है और झोंपड़ी बनाकर अपना जीवन यापन कर रही है। विकलांग होने के कारण वह कुछ काम नहीं कर पाती और भीख मांगकर अपना गुजर बसर करती है। महिला ने मण्डी के पीछे पट्टा देकर आवास दिलाए जाने क ेसाथ तीन पहिया साइकिल और शासन की योजना के लाभ दिए जाने की मांग की गई।
साहब…! मैं विकलांग हूं, मुझे कुटीर दिला व शासन की योजना का लाभ दिला दो / Shivpuri News

सम्बंधित ख़बरें