शिवपुरी। जिले के बाचरोन चौराहे पर रहने वाले रिटायर्ड सैनिक आसिफ खान रविवार को परिवार सहित शिवपुरी आया था। घर पर ताला लगा था। इस दौरान रात को चार अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़कर घर में घुस गए।
चोरों ने बड़े इत्मिनान से घर में पूरी रात गुजारी और घर के कोने-कोने की तलाशी ली। सुबह के चार बजते ही चोर सामान लेकर घर से फरार हो गए। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सोमवार दोपहर को जब वे घर लौटे तो घर का ताला टूटा मिला।
नगदी सहित सोने-चांदी के जेबर ले गए चोर
परिजनों ने बताया कि चोरों ने 15 हजार रुपए नगद, सोने-चांदी के जेवर, टीवी, सिंगल बूस्टर, वाईफाई डिवाइस आदि लेकर भाग गए।