शिवपुरी। शिवपुरी में सोमवार को तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुए तीन सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। दो घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
- पहला हादसा बदरवास कस्बे में फोरलेन हाईवे पर घटित हुआ। हादसे के दौरान हाईवे पर जा रहे एक कंटेनर के ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही कार ट्रक में घुस गई। हादसे में कार में सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है।
- दूसरा हादसा सुरवाया थाना क्षेत्र के तहत फोरलेन हाईवे पर ग्राम करई के पास हुआ। हादसे में दो बाइक आमने-सामने से टकरा गईं। हादसे में बाइक से बलारपुर मंदिर दर्शन करने जा रहा ग्रामीण विजय सिंह धाकड़ (50) व करैरा से शिवपुरी आ रहा युवक रामसिंह पुत्र अंगद पाल (22) निवासी करैरा घायल हो गए। बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है।
- तीसरे हादसे में देहात थाने के तहत गुना नाके के पास बाइक पर सवार होकर अपने गोदाम जा रहे हाजी इस्माइल (65) को एक कार चालक ने टक्कर मार दी। बुजुर्ग को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।