Press "Enter" to skip to content

थीम रोड निर्माण से जनता परेशान, बोले आना-जाना हो गया बंद, घरों में भर रहा पानी / Shivpuri News

शिवपुरी। शिवपुरी में थीम रोड का निर्माण किया जा रहा है लेकिन इस थीम रोड के बनने से कई मोहल्लेवासी परेशान है। इस परेशानी को लेकर उन्होंने मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के नाम ज्ञापन सौंपकर मदद व रोड के कार्य को सही कराने की मांग की है।

स्थानीय लोगों ने थीम रोड लाने के लिए सबसे पहले मंत्री यशोधरा राजे का धन्यवाद किया। आगे ज्ञापन में बताया कि वह कमलागंज एवं एबी रोड के आसपास के रहवासी है व कमलागंज बड़े पुल से लेकर जल मंदिर रोड तक दुकान व घर बने हुए हैं। चूंकि यह काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है जिसमें चारों तरफ बस्ती एवं शासकीय स्कूल, सब्जी मंडी है। रहवासियों ने बताया कि थीम रोड में लोगों के लिए निकलने के लिए सही जगह पर क्रॉस नहीं छोड़ा गया है जिस कारण रॉग साइड से आने वाले वाहन चालकों के कारण दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। इसलिए पुल के पास डिवाईडर छुड़वाया जाना आवश्यक है। कमलागंज निवासी मुकेश राठौर ने बताया कि यहां जो नाली का निर्माण किया है उसमें गहराई नहीं दी है, जिस कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। निकास न होने के कारण घरों में पानी भर रहा है लोग निकल नहीं पा रहे व बच्चे स्कूल नहीं जा रहे। मुकेश ने कहा कि उन्हें थीम रोड से कोई परेशानी नहीं है लेकिन निर्माण कार्य सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। वहीं मनोज राठौर ने कहा कि थीम रोड पर बनी नाली इतनी ऊंची बना दी है कि रास्ता बंद हो गया है। नाली से पानी का निकास नहीं हो पा रहा है जिस कारण रहवासियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इस समस्या को जल्द ठीक कराया जाए।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: