Press "Enter" to skip to content

आपका काम ही आपकी पहचान : आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ / Shivpuri News

मुख्य लिपिक अपरबल बराहर के सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित

शिवपुरी। आबकारी विभाग शिवपुरी में काफी समय तक अपनी सेवाएं देने वाले मुख्य लिपिक अपरबल बराहर आज सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर उन्हें मान देने के लिए आबकारी विभाग में सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह में कर्मचारी ने भी अपना योगदान दिया। आयोजन में जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ मुख्य रूप से उपस्थित थे। आयोजन स्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने मुक्त कंठ से लिपिक अपरबल बराहर की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपरबल बराहर जब मुख्य लिपिक का चार्ज था तब भी वह सहज थे। उनकी कार्यप्रणाली का सबसे बड़ा गुण यह था कि वह कर्मचारियों के हितों के प्रति तत्पर थे। सबके प्रति उनका अनुराग था। इस दौरान आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड ने अपरबल की कार्यप्रणाली को अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारी-कर्मचारियों का प्रेम-भाव देखकर अपरबल बराहर भावुक हो गए। उनकी आंखे भर आईं उन्होंने रूंधे कंठ से कहा कि मैं आपके प्रेम और स्नेह का आभारी हूं। उन्होंने कहा कि सेवा निवृत्ति प्रशासकीय प्रक्रिया का एक हिस्सा है। सच यह है कि हमारे और आपके बीच जो दिल के रिश्ते हैं वह सदा रहेंगे। आयोजन के दौरान उनि. दिलीप शर्मा, तीर्थराज भारद्वाज सहित समस्त स्टाफ मौजूद थे। मौजूद स्टाफ ने अपरबल बराहर का फूल माला शॉल व श्रीफल से सम्मान किया।

आपका काम ही आपकी पहचान : आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़

लिपिक अपरबल के सम्मान समारोह में के दौरान आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ ने कहा कि आप किस पद पर हैं यह महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि आपने किस तरह अपना काम किया। आपके काम और उससे आए परिणाम से आपकी पहचान बनती है। सेवा निवृत्ति प्रक्रिया का एक हिस्सा है। आप सेवा में रहकर जो करते हैं वह कभी भुलाया नहीं जा सकता।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: