Press "Enter" to skip to content

यूएसए जाने दिल्ली पहुंची युवती पॉजिटिव, दो आईटीबीपी जवानों को कोरोना संक्रमण / Shivpuri News

शिवपुरी। नए साल के आगाज के साथ कोरोना महामारी ने फिर से शिवपुरी में दस्तक दे दी है। पहली तारीख को जीएमसी की महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव आई थी, अब यूएसए में जॉब करने वाली युवती भी शिवपुरी में 2 जनवरी को संक्रमित निकली है। वहीं आईटीबीपी करैरा में पदस्थ दो जवानों भी कोराेना संक्रमित पाए गए हैं। दो दिन में एक्टिव केस बढ़कर चार हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक जीएमसी शिवपुरी द्वारा रविवार को जारी आरटीपीसीआर सैंपल टेस्ट में दिव्या (26) पत्नी संजीव अग्रवाल निवासी हाजीसन्नू मार्केट शिवपुरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

बताया जा रहा है कि दिव्या अग्रवाल यूएसए में जॉब करती है। शिवपुरी आने के बाद वापस यूएसए जा रही थी। दिल्ली एयरपोर्ट पर 29 दिसंबर को सैंपलिंग में संक्रमित पाए जाने पर शिवपुरी लौट आईं। शिवपरी में 31 दिसंबर 2021 को सैंपल टेस्ट दिया। लेकिन सैंपल जांच लोड के चलते 1 जनवरी 2022 को रिपोर्ट नहीं आ सकी। 2 जनवरी को सैंपल टेस्ट रिपोर्ट में वापस पॉजिटिव निकली हैं। इसके अलावा आईटीबीपी के दो जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। आईटीबीपी के जवान बंगाल के रहने वाले हैं। हरियाणा व दिल्ली होते हुए 20 व 23 दिसंबर को शिवपुरी आए हैं। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर दोनों को अलग आइसोलेट रखा था। जांच कराने पर संक्रमित निकले। इसी के साथ रविवार को कुल तीन पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दो दिन में एक्टिव केस चार हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में कुल 1157 रिपोर्ट के नतीजे जारी किए हैं जिसमें 996 आरटीपीसीआर व 161 रेपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। रेपिड के सभी सैंपल निगेटिव हैं। रेपिड में तीन पॉजिटिव निकले हैं और एक सैंपल रिजेक्ट हुआ है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: