Press "Enter" to skip to content

एसडीएम द्वारा शासकीय रास्ता खुलवाकर ग्रामीणों की खेतों पर आने-जाने की समस्या को दूर किया / Shivpuri News

शिवपुरी / आयुक्त संभाग ग्वालियर के द्वारा प्रति मंगलवार को चलाए जा रहे बीट कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के कुशल दिशा-निर्देशों के पालन में शिवपुरी एसडीएम श्री गणेश जयसवाल द्वारा ग्राम राजश्री स्थित सर्वे क्रमांक 228 शासकीय रास्ता खुलवाकर ग्रामीणों की खेतों पर आने जाने वाली समस्याओं को दूर किया गया।
उक्त रास्ते का प्रकरण विगत वर्षों से न्यायालय तहसीलदार शिवपुरी में प्रचलित था। आवेदक गिर्राज गुर्जर पुत्र नारायण सिंह एवं आवेदकगण हरीवल्लभ, अतर सिंह, बद्री यादव, प्रहलाद रावत के मध्य खेतों पर जाने वाले रास्ते को लेकर विवाद बना हुआ था जिसका गत दिवस बीट कार्यक्रम के तहत निराकरण किया गया।
इस मौके पर एसडीएम गणेश जयसवाल, तहसीलदार नरेश चंद्र गुप्ता, जनपद सीईओ गगन बाजपेई, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं तहसीलदार एवं जनपद की अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम से रास्ता संबंधी पुराना विवाद समझौते से होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: