Press "Enter" to skip to content

ठगी : क्रेडिट कार्ड का ओटीपी चुराया और कर ली एक लाख से भी ज्यादा की शॉपिंग / Shivpuri News

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले फतेहपुर इलाके में एक युवक पर किसानों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत कोतवाली में की गई। कोतवाली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को पकड़ लिया। बाद में आरोपी पुलिस को रुपए वापस करने का आश्वासन देकर कार रखकर चला गया और एसपी के पास जाकर पुलिस पर ही 1 लाख रुपए वसूलने की शिकायत कर डाली।

उदलसिंह कुशवाह निवासी हाथीखाना व रहमान खान निवासी कुंअरपुर ने एसपी को शिकायत में बताया कि रविकांत पुत्र गंगाराम ओझा निवासी फतेहपुर कोठी नं. 26 के पास से इंडिया बूल्स क्रेडिट कार्ड बनवाया। उक्त कार्ड को युवक के खाते से भी जोड़ दिया। रविकांत ने कार्ड का गलत इस्तेमाल करते हुए ओटीपी ले ली और उससे शॉपिंग कर डाली। उक्त युवक ने रहमान के खाते से 75 हजार व उदल के खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए। मामले की शिकायत जब एसपी से की जहां पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर युवक ने जल्द पैसा वापस करने की बात कही और अपनी कार रखकर चला गया। इसके बाद युवक एसपी के पास पहुंचा और पुलिस पर ही एक लाख रुपए वसूली करने का आरोप लगा दिया। टीआई सुनील खैमरिया ने बताया कि उक्त युवक ने लोगों से पैसे लिए थे जिस पर उसे पकड़कर थाने लाया गया जहां उसने रुपए वापस करने की बात कही और अपनी कार थाने में रखकर पैसे लेने चला गया।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: