Press "Enter" to skip to content

लिव इन रिलेशनशिप की नोटरी कराकर प्रेमी युगल थाने पहुंचा, पुलिस ने वरमाला पहनाकर घर भेजा / Shivpuri News

शिवपुरी। सिटी कोतवाली में एक प्रेमी युगल लिव इन रिलेशनशिप में रहने संबंधी नोटरी लेकर पहुंचा। प्रेमी युगल ने बताया कि उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली है और लड़की ने अपने परिजनों से खतरा होने की बात कही। लड़की का छोटा कद देखकर नाबालिग लगी। इसलिए पुलिस ने परिजन को सूचना देकर बुलवा लिया और मार्कशीट भी मंगवा ली। जिसमें उसकी उम्र 18 माह 2 साल निकली तो पुलिस ने दो मालाएं मंगवाई और वरमाला कराकर दोनों को विदा कर दिया।

जानकारी के मुताबिक पूनम (18) पुत्री बलराम जाटव निवासी नौहरीकलां तहसील शिवपुरी और गंगाराम (25) पुत्र नथुआ जाटव निवासी ग्राम ऐजवारा तहसील कोलारस शुक्रवार की देर शाम सिटी कोतवाली थाने पहुंच गए। पुलिस को नोटरी थमाकर कहा कि हमने कोर्ट मैरिज कर ली है। लेकिन नोटरी पर लिव इन रिलेशनशिप में रहने का संयुक्त शपथ पत्र का उल्लेख था। साथ ही पूनम जाटव की कद-काठी देखकर कम उम्र कम लग रही थी। पुलिस ने आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि मानने से इनकार कर दिया। शपथ पत्र पर दोनों के पते लिखे हुए थे, सिटी कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया ने पुलिसकर्मियों को भेजकर परिजन को सूचना दी। नौहरीकलां से लड़की के परिजनों को मार्कशीट के साथ थाने बुलवा लिया। मार्कशीट के आधार पर पूनम की उम्र 18 साल 2 माह निकली। चूंकि दोनों बालिग निकले और पति-पत्नी के रूप में संग रहने की बात कह रहे थे। पुलिस ने फूलों की दो मालाएं मंगवा लीं और थाने में ही वरमाला कराकर नव युगल को विदा कर दिया। लड़की की रजामंदी होने की वजह उसके परिजन भी शांत रहे।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: