Press "Enter" to skip to content

शिक्षक भर्ती शीघ्र कराने ओबीसी समाज ने सौंपा ज्ञापन / Shivpuri News

-मेरिट धारियांे को अनारक्षित कोटे में पात्रता की मांग

शिवपुरी। लंबे समय से अटकी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को षुरू करने के लिए आज ओबीसी यूनाईटेड फ्रंट ऑफ इण्डिया ने आज शिवपुरी जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा और शिक्षक भर्ती षीघ्र कराने की मांग की जिससे बेरोजगारांे को रोजगार मिल सके एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियांे को मिल सके।

ओबीसी यूनाईटेड फ्रंट ऑफ इण्डिया के जिलाध्यक्ष एडव्होकेट रामस्वरूप बघेल ने बताया कि शिक्षक भर्ती में मेरिट सूची जारी की गई है उसमें ओबीसी के मेरिट धारियांे को भी आरक्षित श्रेणी में रखा गया है जबकि नियमानुसार मेरिट प्राप्त अभ्यर्थी अनारक्षित कोटे में जाते हैं। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट जबलपुर ने ईडब्ल्यूएस के 10 प्रतिशत आरक्षण पर सशर्त नियुक्ति का आदेश पारित कर दिया है जबकि ओबीसी वर्ग को 13 प्रतिशत आरक्षण ही होल्ड रखा गया है जो कि तर्कसंगत नहीं हैं, अतः षासन से अनुरोध है कि सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर की जाए। ओबीसी वर्ग को भी ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियांे की भांति सशर्त नियुक्तियां की जाएं जिससे उन्हें न्याय मिल सकेे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो ओबीसी वर्ग तीव्र अंांदोलन करेगा एवं सरकार का हर स्तर पर विरोध करेगा। इस ज्ञापन प्रदर्शन में ओबीसी महासभा की प्रदेश अध्यक्ष सीमा शिहवरे, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश धाकड़, एडव्होकेट मानंिसह कुशवाह, जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह रावत, युवा अध्यक्ष हेमंत यादव, हरप्रसाद यादव, जितेन्द्र सिंह लोधी एडव्होकेट, एडव्होकेट बृजेश धाकड़, एडव्होकेट मुकेश धाकड़,, जनक सिंह रावत कर्मचारी मोर्चा, होतम सिहं बघेल संभागीय उपाध्यक्ष, इंजी दिनेश सेन प्रदेश सह कार्यक्रम प्रभारी, लखन शिवहरे, किरण बघेल, रेखा शिवहरे, अनिल कुशवाह सम्भागीय सचिव, एडव्होकेट राजू, एडव्होकेट चंद्रभान, एडव्होकेट जण्डेल सिंह रावत, इंजी, गिर्राज धाकड़ दुल्हारा आदि मौजूद थे।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: