Press "Enter" to skip to content

सरकारी निर्माण ले रहे जान, एक साल पहले बनी गौशाला का गेट भरभराकर गिरा, 10 साल के बच्चे की मौत / Pohari News

शिवपुरी। खबर पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बूड़दा से आ रही है। यहां करीब एक साल पहले बनी गौशाला का गेट भरभराकर गिर गया। इसकी चपेट में 10 वर्षीय बालक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। गेट का गिरना सरकारी काम की कलई खोलकर रख दी है िक उसमें कितना भ्रष्टाचार हुआ है। यह अकेली एक गौशाला का मामला नहीं है बल्कि हर ग्राम में हुए निर्माण कार्य चाहे व सड़क हो, भवन निर्माण हो या फिर टीनशेड। इनमें से अधिकतर निर्माण या तो क्षत-विक्षप्ति हो चुके है या कुछ तो अपना अस्तित्व ही खो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार अनुराग पुत्र रामसेवक आदिवासी उम्र 10 साल अपने पिता रामसेवक के साथ अभी एक साल पहले बनी गौ शाला में गायों की देखभाल के लिए गया हुआ था। पिता गाय की सेवा में लगा हुआ था तभी अचानक गौशाला का गेट भरभराकर गिर गया। इस गेट की चपेट में अनुराग आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: