Press "Enter" to skip to content

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन से सफाई कर्मचारियों की समस्याआें को लेकर सौंपा ज्ञापन / Kolaras News

शिवपुरी। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन ने सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएमओ नगर परिषद कोलारस को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द निराकरण किए जाने की मांग की गई।

ये रखी मांगे

1. नगर परिषद में पदस्थ सफाई कर्मचारियों का ईपीएफ कटोत्रा नहीं किया जा रहा है अत: कटोत्रा कर नियुक्ति दिनांक से आज तक का ईपीएफ कटोत्रा जमा कराया जाए।

2. संविदा सफाई कर्मचारियों एवं अन्य कर्मचारियों को 3 हजार से 6 हजार के बीच में अलग-अलग रेट से वेतन का भुगतान किया जा रहा है जो कि न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 का उल्लंधन है अर्थात कलेक्टर शिवपुरी द्वारा जारी न्यूनतम मजदूरी दर अकुशल 8700 रुपए, अर्धकुशल 90557 व कुशल को 10935 रुपए की दर से वेतन भुगतान किया जाए।

3. आदर्श कर्मिक संरचना के तहत रिक्त पदों पर विनियमित सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए। सफाई कर्मचारी मृतक अन्नू बाई के वारिस को अनुकंपा नियक्ति दी जाए। सेवा निवृत्त एवं सेवारत कर्मचारियों को क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए।

More from KolarasMore posts in Kolaras »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: