शिवपुरी। पोहरी थाना पुलिस ने एक आरोपित को कच्ची शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी पोहरी उनि जितेन्द्र चंदेलिया को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि श्योपुर पोहरी रोड़ से जाखनोद तिराहे तरफ दो व्यक्ति पल्सर बाइक से अवैध शराब लेकर आ रहे है। सूचना पर से थाना प्रभारी पोहरी द्वारा एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान अनुसार पहुंचकर चैकिंग लगाई, चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक पल्सर बाइक आते दिखी जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे, जिस पर दो प्लास्टिक की केनें टंगी हुई थीं, जिसे पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की परंतु वह नहीं रूका। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपित भाग गया लेकिन एक को दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम दीपक उर्फ अजमेर ठाकुर निवासी भटका खेरिया बताया, आरोपित के पास से भट्टी की बनी कुल 60 लीटर कच्ची शराब कीमत करीबन 6 हजार रुपए की एवं एक बाक जब्त की।
इस कार्रवाई में में थाना प्रभारी पोहरी उनि जितेन्द्र चंदेलिया, सउनि विनोद गुर्जर एवं आरक्षक कुलदीप शर्मा, शिवम बरुआ का सराहनीय योगदान रहा।
Be First to Comment