Press "Enter" to skip to content

पुलिस लिखी गाड़ी से जमीन पर कब्जा करने पहुंचा माफिया, लहराई बंदूकें / Narwar News

नरवर। भू-माफिया के लोग जमीन पर कब्जा करने के लिए वाहन से पहुंचे और बंदूके लहराईं। आरोपित जिस वाहन से मौके पर पहुंचे, उस पर पुलिस लिखा हुआ था। इस मामले की शिकायत राजस्व विभाग में की गई, तो कोई सुनवाई नहीं हुई। अब फरियादी ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

नरवर में इन दिनों भू-माफिया के हौसले बुलंद हैं। माफिया सरेआम सरकारी जमीन पर कब्जा करने में जुटे हुए हैं। नरवर नगर के वार्ड नं 9 में स्थित गैर शासकीय भूमि सर्वे नं 807/2 पर ग्राम के विवादित पटवारी और भूमाफिया रैकेट को लेकर जेसीबी व आधा दर्जन असामाजिक लोगों को लेकर पहुंचा और भूमिस्वामी की भूमि में लगी पटियों की बागड़ को रौंदकर, जेसीबी चलाकर खेतों की जुताई कर दी। यहां पर ढाबे का निर्माण भी शुरू कर दिया। भूमि स्वामी मदनलाल व उसका परिवार घटना स्थल पर पहुंचा तो नारायणसिंह रावत नामक व्यक्ति ने अपने गुर्गों के साथ पीड़ित के परिवार के आधा दर्जन लोगो की मारपीट कर दी। कुल्हाड़ी तथा बंदूक लहराकर खेत में कब्जा करने से रोकने पर लाशें बिछाने की धमकियां दे दी गई। इस घटना की जानकारी राजस्व विभाग को दी गई, लेकिन हमेशा की तरह कोई कार्रवाई नहीं की गई। हैरानी की बात यह है कि भूमाफिया खुद पुलिस लिखी हुई गाड़ी में घूमता है जिससे पीडितों में इसकी दहशत भी बनती है। पीडित मदनलाल ने नरवर थाने में भी इसके लिए ज्ञापन सौंपा है।

इनका कहना है

ग्राम मुबारिकपुर के विवादित पटवारी द्वारा माफिया गैंग को सिविल न्यायालय द्वारा स्थायी निषेधाज्ञा से प्रतिबंधित विवादित भूमि को चिह्नित कर लाया गया। भूमाफिया रैकेट ने अवैध कब्जा करने के लिए हथियार लहराए। इससे मेरा पूरा परिवार खतरे में है।

मदनलाल, फरियादी।

आवेदन जांच में आया है। आवेदन की जांच करने के बााद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

– मनीष शर्मा, थाना प्रभारी नरवर

More from NarwarMore posts in Narwar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: