Press "Enter" to skip to content

दो बालिकाओं को “बधू” बनने से बचाया / Pohari News

पोहरी। चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर पोहरी विकासखंड के बछौरा में बाल विवाह की सूचना मिलने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी नीरज सिंह गुर्जर को सूचित किया गया। सूचना के आधार पर एसडीएम के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। जिसमें महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी नीरज सिंह गुर्जर,तहसीलदार सतेंद्र सिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार आर.के जोशी,थाना पोहरी के संयुक्त दल ने गांव में


पहुंचकर जांच करने पर पाया कि जिन दो सगी बहनों के विवाह की तैयारियां हो रहीं थी उनमें एक लड़की 15 वर्ष की एवं एक 17 वर्ष की थी। उम्र कम होने पर प्रशासनिक टीम ने परिवारजनों को उनका बाल विवाह न करने की समझाइश दी,जिस पर वे सहमत हुए और 30 अप्रैल को होने जा रहे बाल विवाह को न करने का लिखित वचनपत्र दिया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: