Press "Enter" to skip to content

बिना अनुमति मूर्ति लगाई, हटाने पर वाचरौन चौराहे पर चक्काजाम / Picchore News

पिछोर। मूर्ति को लेकर लोगों ने पिछोर के वाचरौन चौराहा पर 24 घंटे तक ट्रैफिक जाम लगाकर रखा। ट्रैफिक जाम हटने के बाद ऑटो चालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने 100 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं लोगों ने विवादित मूर्ति को लेकर ज्ञापन दिया है जिसमें एसडीएम को निलंबित करने के साथ सात दिन में हटाने तक की मांग रख दी है।

बाचरौन चौराहे पर अज्ञात लोगों ने बिना प्रशासन की अनुमति के अवैध रूप से प्रतिमा स्थापित कर दी थी। रातों रात टाइल्स लगने पर प्रशासन ने शनिवार को हटवा दिया था। जिससे लोग विरोध में उतर आए और वाचरौन चौराहे पर ट्रैफिक जाम लगा दिया। शनिवार के बाद रविवार को भी ट्रैफिक जाम लगाकर रखा। बातचीत के बाद ज्ञापन दिया और दोपहर 2 बजे के बाद ट्रैफिक जाम बहाल कर दिया। खास बात यह है कि कोई भी राजनैतिक व्यक्ति मामले में हस्तक्षेप करने नहीं आया। मूर्ति को लेकर प्रशासन और पुलिस को जूझना पड़ा। वहीं फरियादी नवल सिंह उर्फ अल्लू (38) पुत्र दयाराम यादव निवासी ग्राम विजयपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं टैक्सी से सवारी ले जाने का काम करता हूं। 20 जनवरी को सवारी लेकर टैक्सी से बडेरा से पिछोर आ रहा था। वाचरौन चौराहे पर आया तो दोपहर 2 बजे करीब सौ लोगों की भीड़ इकट्ठा थी। उन्होंने जाम लगा रखा था। मैंने पूछा कि मुझे पिछोर के लिए क्यों नहीं निकलने दे रहे हो। सभी एकराय होकर बोले कि हम यहां से नहीं निकलने देंगे। हमारी रानी अवंती बाई की टाइल्स लगाने का विवाद है। मुझे व मेरे साथ के लोगों को उन्होंने पिछोर नहीं आने दिया और रास्ता रोक लिया। एकराय होकर भीड़ ने भगा दिया। चारों तरफ रास्ता रोकने से शिवपुरी से आने वाली व पिछोर से आने वाली सहित दिनारा वाले रास्ते में आने वाले सभी वाहनों को रोके हुए थे। सभी एकराय होकर नारेबाजी कर रहे थे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: