Press "Enter" to skip to content

बैराड़ में डेढ़ करोड़ का प्रधानमंत्री आवास घोटाला, 82 अपात्रों को जारी कर दी आवास योजना की राशि / Baiard News

शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील से आ रही है। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना में करीबन 1 करोड़ 64 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है। यह घोटाला अपात्रों को आवास योजना में पात्र बनाए जाने के कारण हुआ है। अब मामले को लेकर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल ने अपात्र हितग्राहियों से रिकवरी के निर्देश जारी किए हैं।

 

यहां बता दें कि आवास योजना के तहत बैराड़ में सन् 2017-18 में 265 लोगों को पट्टे स्वीकृत हुए थे। पट्टे स्वीकृत होने के बाद जब एसडीएम ने तहसीलदार से जांच के लिए कहां जहां तहसीलदार ने पटवारी व आरआई से जांच करवाई तो 82 हितग्राही अपात्र पाए गए। इन अपात्र हितग्राहियों के पास स्वयं के आवास है व कुछ हितग्राही तो ऐसे हैं जिन्हें पता ही नहीं कि उन्हें आवास योजना की राशि स्वीकृत हुई और वह उन्हें मिल भी गई। इस घोटाले में सीएमओ और आवास योजना के नोडल अधिकारी फसते नजर आ रहे हैं। 82 अपात्र लोगो को पहली किश्त बैराड नगर पंचायत के तात्कालिन सीएमओ मधुसुधन श्रीवास्तव थे अब यह पीर्ओडूडा के रूप में शिवपुरी पदस्थ है। अब सवाल यह उठता है कि अगर इन हितग्राहियों ने राशि वापस नहीं की तो इसकी भरपाई कैसे होगी। देखें मामले में आगे कार्रवाई होती है या फिर यह किसी अंधेरे में गुम हो जाएगा।

More from BaiardMore posts in Baiard »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: