Press "Enter" to skip to content

सेवा सहकारी संस्था प्रबंधक के घर घुसे हथियार बंद बदमाश, पिता व बेटी भिड़े बदमाशों से, लौटाया उल्टे पैर / Narwar News

नरवर। मगरौनी कस्बे में सेवा सहकारी संस्था प्रबंधक के घर में रात के वक्त हथियारबंद तीन बदमाश लूटपाट करने के लिए घुस गए लेकिन 61 साल के सोसायटी प्रबंधक और उनकी बेटी ने बहादुरी से बदमाशों का सामना किया। दरअसल, एक बदमाश का कट्टा बेटी ने पकड़ लिया। कट्‌टा छुड़ाने में नाकाम बदमाश ने बेटी के बाएं हाथ में दांतों से काट लिया। इसी दाैरान बुजुर्ग पिता ने दूसरे बदमाश का कट्‌टा छीन लिया। छीना छपटी में बदमाशों के दो राउंड भी गिर गए। हालात यह बने कि बदमाशों को बिना वारदात किए भागने को मजबूर होना पड़ा।

सेवा सहकारी संस्था मगरौनी के प्रबंधक रामेश्वर दयाल माथुर (61) और उनकी बेटी गुंजा माथुर (34) ने साहस दिखाया ताे बदमाश वारदात किए बिना भागने काे मजबूर हाे गए। बदमाशों के भागने के बाद रामेश्वर दयाल ने मगरौनी चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला है। घटना 6 जून की रात 8:15 बजे की बताई गई है। रामेश्वर दयाल ने बताया कि वे घर में पत्नी मनोरमा माथुर (56) और बेटी गुंजा माथुर के संग थे, तभी कट्‌टा लेकर चार बदमाश आ धमके। सबसे पहले बेटी गुंजा गई तो एक बदमाश ने कट्‌टा दिखाकर डराने की कोशिश की लेकिन बेटी ने तुरंत ही उसका कट्टा पकड़ लिया। बेटी के चिल्लाने की आवाज आई तो पिता तुरंत उठकर आए और देखा कि गुंजा बदमाश का कट्टा पकड़े हुए है। वे तुरंत माजरा समझ गए और दूसरे बदमाश पर छपटकर उसका कट्टा पकड़ लिया। पिता और बेटी दोनों ने कट्‌टे नहीं छोड़े तो छीना छपटी होने लगी। इस संघर्ष को देखकर बदमाशों के हौंसले कमजोर पड़ गए।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: