Press "Enter" to skip to content

मरीज बनकर घर आए बदमाशों ने डॉक्टर दम्पत्ति पर कट्टा अड़ाकर लूटे नगदी व आभूषण / Shivpuri News

-डॉक्टर को पीटा, उनकी पत्नी और बच्ची को रखा गन प्वाईंट पर
शिवपुरी। खनियांधाना के मुुहारीकलां में बुधवार की रात चार नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक डॉक्टर के घर में घुसकर 55 हजार रूपए और सोने चांदी के आभूषण लूट लिए। बदमाश मरीज बनकर डॉक्टर के घर पर आए थे और घर में प्रवेश करने के बाद बदमाशों ने अपना असली रंग दिखा दिया। बदमाशों ने डॉ. गोपाल किरसौलिया के साथ मारपीट भी की। वहीं उनकी पत्नी अंजना किरसौलिया और पुत्री अर्पिता पर कट्टा अड़ाकर धमकाया। पुलिस ने इस मामले में चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ भादवि की धारा 394 सहित 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गोपाल किरसौलिया मुहारीकलां में निवास करते हैं और वह अपने निवास स्थान पर प्रायवेट क्लीनिक भी संचालित करते हैं। बुधवार की रात करीब 10 बजे क्लीनिक बंद करने के बाद घर में अंदर चले गए। इसी दौरान चार लोगों ने उनके घर का दरबाजा खटखटाया और उन्हें बताया कि उनके परिवार के एक सदस्य के पेट में काफी दर्द हो रहा है। जिस पर गोपाल ने अपने घर का दरबाजा खोलकर उन्हें अंदर बुला लिया और मरीज बने युवक की उन्होंने जांच पड़ताल की और पेट दर्द की एक गोली उसे दे दी। इसी दौरान तीन अन्य बदमाशों ने गोपाल को पकड़ लिया और उसकी मारपीट कर दी। जब उसकी पत्नी अंजना और पुत्री अर्पिता उसे बचाने आई तो बदमाशों ने कट्टे निकालकर दोनों के सिर पर रख दिए। गोपाल का कहना है कि बदमाश कपड़े से मुंह ढके हुए थे और वह आपस में बातचीत भी कम कर रहे थे। बदमाशों ने उनकी मारपीट करने के बाद कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे 55 हजार रूपए और सोने चांदी के आभूषण जिनमें चैन, अंगूठी, करधौनी व अन्य आभूषण रखे हुए थे। जिन्हें बदमाश अपने साथ ले गए।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: