Press "Enter" to skip to content

नाली साफ करने आए सफाईकर्मी की मारपीट, तीन भाईयों पर केस दर्ज / Kolaras News

शिवपुरी। कोलारस के रामहेत चाअ वाले की गली में नाली साफ करने पहुंचे नगर पालिका के सफाई कर्मचारी को वहां रहने वाले एक परिवार के सदस्यों ने सफाई करने से रोक दिया और उसे जातिसूचक गालियां देकर उसकी मारपीट कर दी। पुलिस ने मामले में तीन भाईयों के खिलाफ सफाई कर्मचारी सोनू बाल्मीक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 9 बजे सोनू पुत्र कैलाश बाल्मीक निवासी राई की पौर नाली सफाई करने के लिए रामहेत चाट वाले की गली में गया था। जहां gव आरोपित वीरेंद्र ओझा के घर के आगे सफाई कर रहा था। उसी समय आरोपित का पिता रामजीलाल ओझा घर का कचर लेकर बाहर आया और नाली में फेंक दिया। इस पर सफाईकर्मी ने उससे कहा कि वह कचरा नाली में डाला करे। कचरे के लिए नगर पंचायत की गाड़ी आती है, उसका उपयोग करें। जब पीड़ित आरोपित के पिता को समझा रहा था, उसी समय आरोपित वीरेंद्र ओझा अपने भाई भूरा ओझा और छोटू ओझा के साथ बाहर आया और आते से ही वह सोनू को गालियां देने लगा। बाद में तीनों भाईयों ने उसकी मारपीट कर उसे धमकी देते हुए भगा दिया कि अगर अब वह यहां सफाई करने आया तो उसे जान से मार दिया जाएगा। बाद में पीड़ित ने नगर पंचायत अधिकारी को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित थाने आया और आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: