Press "Enter" to skip to content

कोलारस सहकारी बैंक घोटाले में बनेंगे एक सैकड़ा से अधिक आरोपी, पुलिस जांच में जुटी / Kolaras News

-कोलारस पुलिस जुटी जांच में, ज्वैलर्स व इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार भी आरोपियों में शामिल

शिवपुरी । सहकारी बैंक कोलारस में हुए 103 करोड़ रुपए के घोटाले में अभी तक 14 बैंककर्मियों को निलंबित किया गया, लेकिन अब इस मामले में रजिस्टार द्वारा 112 अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर ली है।
कोलारस थाने में रजिस्ट्रार की ओर से वो सूची दी गई हैं, जिनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराए जाने की अनुशंसा की गई है। सहकारिता में हुए करोड़ों के इस घोटाले में मुख्य आरोपियों को बचाने के लिए भीड़ बढ़ाने की कवायद की जा रही है। इतना ही नहीं जिन लोगों के नाम एफआईआर दर्ज कराने की बात कही जा रही है, उनमें से कोई ज्वैलर्स हैं तो कोई इलेक्ट्रॉनिक आयटमों का कारोवारी। हालांकि कोलारस पुलिस एफआइआर दर्ज करने से पहले दिए गए नामों की विवेचना कर रही है, ताकि पूर्व में दर्ज प्रकरण कमजोर न हो जाए। गौरतलब है कि सहकारी बैंक कोलारस में हुए करोड़ों के घोटाले में पहले तो उन लोगों को आरोपी बनाकर एफआइआर दर्ज की गई, जिन्होंने इस हेराफेरी को अंजाम दिया। इस मामले में जिला सहकारी बैंक के पांच प्रबंधकों को भी निलंबित किया जा चुका है। चूंकि इस मामले की जितनी परतें खुल रही हैं, उनमें बैंक का स्टाफ ही फंसता जा रहा है, इसलिए अब दिशा को बरदलने के लिए तथा मुख्य आरोपियों का बचाने के लिए इसमें 112 नए नाम जोड़कर उनके खिलाफ एफआईआर की तैयारी शुरू कर दी गई।

More from KolarasMore posts in Kolaras »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: