Press "Enter" to skip to content

15 वर्षीय लाड़ो का बाल विवाह रुकवाया / Khaniyadhana News

 

खनियांधाना। देवरी गांव में लोधी समाज की 15 वर्षीय लड़की के बाल विवाह की सूचना परियोजना अधिकारी अमित यादव को प्राप्त हुई। उन्होंने सेक्टर सुपरवाइजर उमा वर्मा को मौके पर जांच करने के लिए भेजा। जब परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम होना बताई। टीम ने परिजनों को बाल विवाह कानून की जानकारी दी तो उन्होंने लिखित बचन दिया कि वे अब लड़की की उम्र 18 वर्ष पूरी होने पर ही करेंगे।

परियोजना अधिकारी अमित यादव ने बताया कि हमारी टीमें हर विवाह आयोजन की निगरानी कर रहीं है। जैसे ही मुझे बालिका के बाल विवाह की जानकारी मिली वैसे ही टीम को भेजकर परिजनों को विवाह न करने के लिए कहा गया,परिजनों ने लिखित आस्वासन दिया है कि वे अभी विवाह नहीं करेंगे। ग्रामीणों ने भी पंचनामा बनाकर दिया है। कार्यवाही के दौरान पर्यवेक्षक उमा वर्मा के अलावा स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूनम यादव, आंगनवाड़ी सहायिका,पंचायत सचिव,रोजगार सहायक,ग्राम कोटवार आदि ने भी बालिका के परिजनों को बाल विवाह नहीं करने के लिए समझाइश दी। बाद में चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर भी सूचना प्राप्त हुई।

More from KhaniyadhanaMore posts in Khaniyadhana »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: