Press "Enter" to skip to content

ग्रामीणें ने जनपद सीईओ को जबरन रोका, पुलिस ने छुड़ाया / Khaniyadhana News

खनियांधाना। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नंदनबारा में गुरुवार को कोरोना प्रभावित लोगों से मिलने के लिए पहुंचे जनपद सीईओ को ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर लाठी डंडे के दम पर आधे घंटे तक रोककर गांव में रखा। इसकी सूचना सीईओ द्वारा डायल हंड्रेड को दी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड में सीईओ को ग्रामीणों से मुक्त कराया।

जानकारी के अनुसार जनपद सीईओ आरपी गोरचिया जनपद क्षेत्र के ग्राम नंदनबारा में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण के लिए गए हुए थे। इस दौरान ग्राम नंदनबारा से 1 किमी पहले हजारी पुत्र पीतम सिंह नामक एक व्यक्ति मिला, जोकि हाथ में लाठी लेकर रोड पर सो रहा था और उसने सीईओ को रोक लिया और ना ही आगे बढ़ने दिया और ना ही पीछे वापस जाने दिया। इसकी सूचना जनपद सीईओ ने टीआई खनियाधाना को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने सीईओ को मुक्त कराया। खबर लिखे जाने तक जनपद सीईओ ने पुलिस में कोई भी आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। सीईओ का कहना है कि ग्रामीण लाठी के दम पर मुझे आधे घंटे तक रोक कर रखा। साथ ही उन्होंने मेरे से बहस बाजी करते हुए अभद्रता बता भी की। इसकी सूचना पुलिस के साथ मैंने रोजगार सहायक को भी दी, रोजगार सहायक चार-पांच लड़कों को लेकर आया तब वह मौके से भागा।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: