Press "Enter" to skip to content

आबकारी विभाग की कार्रवाई : 2 लाख की ओपी व अवैध शराब के साथ 2 आरोपित गिरफ्तार / Karera News

शिवपुरी। करैरा क्षेत्र के ग्राम टोकनपुर में आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए 2 लाख की अवैध शराब व शराब बनाने का सामान जब्त किया है। मामले में आबकारी टीम ने दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया।

जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि मंगलवार की रात मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि ग्राम टोकनपुर में अवैध शराब बनाई जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम को भेजा तो यहां से भारी मात्रा में अवैध शराब व ओपी जब्त की गई। आबकारी अधिकारी ने बताया कि मौके पर 200 लीटर ओपी व अवैध शराब से भरा एक ड्रम, पेकिंग मशीन, 200 से 500 बोतल और करीब 500 ढक्कन बरामद किए गए। पकड़े गए सामान की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है। वहीं दो आरोपितों को गिरफ्तार किया जिनके नाम अमरसिंह भदौरिया और राधेश्याम भदौरया है। यहां बता दें कि राधेश्याम की अभी 13 तारीख को शादी हुई थी और दाे दिन बाद ही वह अवैध शराब के साथ पकड़ा गया

More from KareraMore posts in Karera »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: