Press "Enter" to skip to content

पेशनर्स एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन / Karera News

करैरा । करैरा में मध्यप्रदेश राज्य पेशनर्स एसोसिएशन ने पेंशनरों की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में 9 सूत्रीय मांगे। जिनमें प्रदेश के सभी पेंशनर्स को 31 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जाए। साथ ही छठवें वेतनमान का 32 माह और सातवें वेतनमान का 27 माह का बकाया एरियर्स दिया जाए। केन्द्रीय पेंशनर्स की भांति राज्य पेंशनर्स को भी 1 हजार रूपए चिकित्सा भत्ता प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में राज्य पेंशनर्स को सम्मिलित करने, मृत्यु उपरांत 50 हजार की राशि देने, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ राज्य पुर्नगठन अधिनियम की धारा 49 अबिलंब विलोपित करने, स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत पेंशनर्स को बीमा राशि 100 से 250 रूपए निर्धारित करने, हाईकोर्ट के निर्णय के पालन में पेंशनर्स की आयु 79 वर्ष पूर्ण होने पर 20 प्रतिशत पेंशनर्स बढोत्तरी का लाभ दिए जाने, सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को 1 जुलाई की तरह इंक्रीमेंट का लाभ देने संबंधी मांगे शामिल हैं। ज्ञापन देने वालों में पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभूदयाल गुप्ता, नवलकिशोर दुबे, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, श्रीकृष्ण भार्गव, रामप्रकाश तिवारी, सीताराम ओझा, अजय कुमार मुदगल, दाऊलाल जाटव, बाबूलाल जोशी, शंभूदयाल भार्गव, प्रभूदयाल शर्मा शामिल हैं।

More from KareraMore posts in Karera »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: