Press "Enter" to skip to content

हाइवे पर बिना इंडीगेटर दिए अचानक रोक दिया डंपर, पीछे से घुस गई गामा, एक की मौत, आधा दर्जन घायल / Karera News

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा क्षेत्र से आ रही है। यहां हाइवे पर डंपर चालक ने बिना इंडीगेटर दिए अचानक ब्रेक लगा दिए जिस कारण पीछे चल रही गामा गाड़ी डंपर में जा टकराई। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए। गामा में सवार लो शादी समारोह में शामिल होकर झांसी से भौंती लौट रहे थे। यहां बता दें कि जिले में रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और 24 घंटे बिना रॉयल्टी से भरे डंपर हाइवे पर अंध गति से दौड़ रहे हैं, लेकिन न तो शासन और न ही प्रशासन इस और ध्यान दे रहा है। यही वजह रही कि यह हादसा घटित हुआ।

सचिन पुत्र सुरेश कुमार गुप्ता निवासी भाैंती ने थाने दर्ज दर्ज शिकायत में बताया कि वह व उमंग गुप्ता अपनी कार से झांसी से भौंती आ रहे थे। हमारे आगे परिवारजनों की गाड़ी चल रही थी जिसमें मेरे चाचा का लड़का शरद पुत्र दिनेश गुप्ता 30 वर्ष निवासी भौंती एवं राजू वंशकार, राज ओझा, मदन जाटव, मातादीन जाटव, दीपक कोली, प्रताप आदिवासी, कृष्णा वंशकार, दीपक जाटव, नरेंद्र आदिवासी एवं जर्नादन लोधी बैठे हुए थे। तभी रविवार-सोमवार की रात 3:15 बजे गामा गाड़ी के आगे डंपर क्रमांक एमपी 33 पी 0518 चल रहा था जैसे ही वाहन रजनी वाटिका के पीछे वायपास रोड पर पहुंचा तो डंपर चालक ने बिना इंडीगेटर दिए अचानक बीच सड़क पर ब्रेक लगा दिए। जिस कारण गामा गाड़ी डंपर में जा घुसी। घटना में शरद गुप्ता की मौके पर मौत हो गई तथा गाड़ी में बैठे सभी लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां एएसआई हरवीरसिंह व अन्य ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

More from KareraMore posts in Karera »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: