Press "Enter" to skip to content

शादी के 20 साल बाद भी पत्नी के चरित्र पर संदेह, कमरे में बंधक बनाकर पीटा / Gwalior News

ग्वालियर में एक युवक ने अपनी ही पत्नी को बंधकर बनाकर रात भर पीटा है। किसी तरह महिला ने खुद को मुक्त कराया और अपने पिता और पुलिस को सूचना दी। महिला का कहना था कि शादी को 20 साल हो चुके हैं, उसके बाद भी पति उसके चरित्र पर संदेह करता है। पुलिस ने शुक्रवार को महिला को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले युवक पर मामला दर्ज कर लिया है। पर अभी आरोपी अभी फरार है।
महाराजपुरा के डीडी नगर निवासी सुषमा पाल ने शिकायत की है। उसकी शादी वर्ष 2001 में मंगलदास पाल से हुई है। शादी के बाद से ही पति सनकी है। हमेशा उस पर संदेह ही करता रहता था। पर उसने रिश्ते को निभाया और इस तरह 20 साल गुजर गए। बीते रोज वह कमरे में लेटी हुई थी कि तभी मंगलदास आया और चरित्र पर संदेह करते हुए पड़ोसी से बात करने को लेकर आरोप लगाए, जब महिला ने मना किया तो पति ने उसे कमरे में बंद कर दिया और जब विरोध किया तो आरोपी ने लाठी, डंडे से उसकी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह पीड़ित महिला ने खुद को मुक्त किया और घटना की जानकारी पिता को दी। पिता के आते ही वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी को तलाशने पुलिस उसके घर पहुंची तो वह गायब मिला है।
चरित्र संदेह पर पति ने लगाई आग, किस्मत से बची जान
महाराजपुरा के कुंअरपुर निवासी 22 वर्षीय आरती शर्मा ने शिकायत की है कि एक साल पहले उसकी शादी सोनू शर्मा से हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति तथा अन्य ससुराल वाले उस पर संदेह करते हंै। एक दिन पहले ही उसका पति उसे मायके से लेकर आया था। रात को वह सो गई। सुबह सर्दी लगने के कारण वह सोती रही। कुछ देर बाद उसकी आंख खुलीं तो देखा कि कमरे में आग लगी हुई है और उसके पति के हाथ में मिट्टी के तेल की कट्टी है। जब उसने बाहर जाने का प्रयास किया तो ननद तथा अन्य ससुराल वालों ने उसे अंदर धक्का दे दिया। उसकी चींख सुनकर आस-पास के लोग आ गए और आग बुझाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना
– महाराजपुरा थाना प्रभारी पीएस यादव ने बताया कि दो विवाहिताओं की शिकायत पर अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

More from GwaliorMore posts in Gwalior »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: