शिवपुरी। शहर के गीता पब्लिक स्कूल को भारत सरकार के व्यापार चिन्ह रजिस्ट्री विभाग के द्वारा शिशुकुंज इंटरनेशनल ट्रेडमार्क , व्यापार चिन्ह रजिस्ट्री अधिनियम 1999 के तहत रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने में सफलता मिली हैं । स्कूल के डायरेक्टर श्री पवन कुमार शर्मा ने बताया कि बरसों से हेयरिंग के लिए लंबित इस संदर्भ में सभी ऑब्जेक्शन और आपत्तियों को अपने सटीक जवाब और दस्तावेजों से जीरो प्रमाणित किया , जिसके कारण शिशुकुंज इंटरनेशनल ट्रेडमार्क की रजिस्ट्री गीता पब्लिक स्कूल ग्रुप को प्राप्त हुई रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क को बिना अनुमति के पूरे देश में कोई और उपयोग नहीं कर सकता है । गीता पब्लिक स्कूल की नींव सन 2004 में स्वर्गीय प्रेम नारायण पाराशर जी द्वारा रखी गई थी। ताकि बच्चों का बेहतर शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास भी हो सके । अपनी स्थापना से लेकर अब तक स्कूल ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। जहां स्कूल के छात्र छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र में परचम फहराया, वहीं अन्य गतिविधियों जैसे चुनावी प्रचार के दौरान चुनाव चिन्ह , क्रिकेट बैट , फुटबॉल, हॉकी, शराब विरोधी अभियान की विशाल मानव आकृतियों के साथ साइंस व आर्ट जैसी कई गतिविधियों के संचालन में स्कूल अग्रणी रहा है । वर्तमान में बौद्धिक संपदा अधिकार के तहत जीपीएस ग्रुप को गीता पब्लिक स्कूल और शिशुकुंज इंटरनेशनल पर रजिस्ट्रेशन प्राप्त है। इसके साथ ही क्वेश्चन आस्किंग ट्रेनिंग पर कॉपीराइट भी प्राप्त है। इस अवसर पर स्कूल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स श्री बृजेश कुमार शर्मा, श्री पवन कुमार शर्मा ,श्री गिर्राज शर्मा ,स्कूल प्रिंसिपल श्री दिलीप शिधोरे,एकेडमिक हेड श्रीमती हरविंदर कौर व शबाना खान, श्री सुखविंदर सिंग, श्री शोएब खान, श्रीमती नीलम दुबे , श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर उपस्थित रहे।

GPS ग्रुप का शिशुकुंज इंटरनेशनल ट्रेडमार्क हुआ रजिस्टर्ड / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- पोहरी जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत उपसिल में सरपंच पद हेतु शांति पूर्ण मतदान हुआ सम्पन्न / Shivpuri News
- शिवपुरी के वार्ड 13 में सड़क के नाम पर सिर्फ वादे, 22 माह से जलभराव और बिजली के खतरे में जी रहे लोग / Shivpuri News
- शिवपुरी में स्कूल के पास शराब दुकान का संचालन: ग्रामीणों ने की कलेक्टर से बंद कराने की मांग / Shivpuri News
- विद्यार्थियों ने प्राचीन पत्थर की घड़ी के साथ-साथ संग्रहालय का भी किया अवलोकन, सुरवाया गढ़ी का किया भ्रमण / Shivpuri News
- 65 बीघा वन भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई, वन, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई / Shivpuri News<br>
Be First to Comment