Press "Enter" to skip to content

गंबूजिया मछली डालकर की डेंगू निरोधक माह की शुरुआत / Shivpuri News

शिवपुरी। जिले को डेंगू मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में जिले में डेंगू माह की शुरुआत की जा चुकी है। जिसके तहत जिले के खनियाधाना तहसील के ग्राम नदावन में सरपंच द्वारा तालाबों में गंबूजिया मछली डाली गई।

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.लालजू शाक्य के दिशा-निर्देशों के अनुसार ग्राम के लोगो को समझाइश दी गई कि डेंगू मुक्त गांव बनाने के लिए अपने अपने घरों में टूटे-फूटे बर्तन, टायर, मटके, गमले कूलर घरों की छत आदि को समय-समय पर साफ करते रहें जिससे कि उसमें लार्वा तो पैदा नहीं हो रहा है अगर इस तरह की स्थिति बनती है तो उसे नष्ट करें।

जिला स्वास्थ्य समिति एवं फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड परियोजना के जिला समन्वयक दीपक जौहरी ने बताया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है और बुखार आने पर तुरंत खून की जांच कराएं व मलेरिया होने पर पूर्ण उपचार ले और मच्छरदानी, कॉयल फास्ट कार्ड आदि का नियमित रूप से उपयोग करें और डेंगू मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से बचें एवं एंबेड टीम के द्वारा संपूर्ण गांव में घर-घर जाकर लार्वा सर्वे व विनष्टीकरण किया गया और  लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में सरपंच आशा कार्यकर्ता एवं एंबेड टीम का विशेष योगदान रहा।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: