Press "Enter" to skip to content

सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान आईजी एमपी पंवार को संस्थान प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई / Shivpuri News

विदाई समारोह में बांटे अपने अनुभव, संस्थान के सेवा कार्यों और उपलब्धियों पर की चर्चा

शिवपुरी। शिवपुरी की पहचान के रूप में अमिट पहचाने बने आतंकवादी विद्रोहिता के रूप में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के महानिरीक्षक एम.सी.पंवार का स्थानांतरण शिवपुरी से छिंदबाड़ा हो गया है जहां उन्हें अपने आगामी कार्य क्षेत्र की ओर जाना है इसके पूर्व सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान प्रबंधन व उपस्थित मीडियाकर्मियों के साथ आईजी पंवार ने अपने कार्यकाल  के सेवा कार्येां और संस्थान की उपलब्धियों को लेकर अनौपचारिक चर्चा की। इस दौरान संस्थान व मीडियाकर्मियों के द्वारा भावभीनी विदाई समारोह में आईजी मूलचंद पंवार का शॉल-श्रीफल, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान विदाई समारोह में कमाण्डेट सुरेश कुमार यादव ने आईजी मूलचंद पंवार के सरल, सहज और समन्वय के साथ किए गए कार्यांे पर प्रकाश डाला और संस्थान की अनेकों उपलब्धियों का श्रेय भी श्री पंवार को दिया। इस अवसर पर आईजी मूलचंद पंवार ने समस्त शिवपुरी अंचल के रहवासियों, समाजसेवी संस्थाओं, पुलिस व प्रशासन के साथ-साथ मीडियाकर्मियों के अभिन्न सहयोग को सराहा और आभार माना कि हर समय उन्हें हरेक सेवा कार्यों में सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान की सेवा गतिविधियों में शामिल होकर सेना और सिविलियन के बीच बड़े ही मधुर संबंध रहे, ऐेस में अपने कार्यकाल के दौरान इन सभी क्षणों को याद कर आईजी श्री पंवार भावुक होते हुए नजर आए। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के ओमनाथ के द्वारा व्यक्त जबकि उपस्थित पत्रकारसाथियों में ्रसेेमुअलदास, अभय कोचेटा, परवेज खान, दशरथ परिहार, अभिषेक शर्मा, लोकेन्द्र सेंगर, राजू यादव, अजयराज सक्सैना, धु्रव शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा, मुकेश चौधरी, मणिकांत शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र राठौर, जितेन्द्र रघुवंशी, पूनम पुरोहित, शालू गोस्वामी व अन्य पत्रकारसाथियों ने अपनी ओर से आईजी मूलचंद पंवार का शॉल-श्रीफल, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र भेंट कर इस कार्यक्रम की स्मृतियों को संजोने का अनूठा कार्य किया। जिस पर आईजी श्री पंवार ने समस्त मीडियाकर्मियों की उपस्थिति व विदाई समारोह में शामिल होने पर आभार भी व्यक्त किया।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: